Thu. Jan 1st, 2026

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ” दिनकर ” की 114 वीं जयंती के अवसर पर डीएम, एसपी सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने किया माल्यार्पण

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ” दिनकर ” की 114 वीं जयंती के अवसर पर जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा एवं पुलिस अधीक्षक योगेंद्र कुमार सहित अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने आज स्थानीय दिनकर भवन, स्वर्ण जयंती पुस्तकालय एवं

दिनकर चौक जीरोमाईल में स्थापित राष्ट्रकवि ” दिनकर ” की प्रतिमा / तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

इसके साथ – साथ जिला प्रशासन द्वारा दिनकर ग्राम, सिमरिया में स्थापित राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ” दिनकर ” की प्रतिमा पर माल्यार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री राजेश कुमार सिंह , उप विकास आयुक्त श्री सुशांत कुमार , जिला परिवहन पदाधिकारी श्री राजेश कुमार , अनुमंडल पदाधिकारी बेगूसराय सदर श्री रामानुज प्रसाद सिंह , अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री अमित कुमार,

प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा सुश्री सुनंदा कुमारी , जिला जन – संपर्क पदाधिकारी श्री भुवन कुमार सहित विभिन्न जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भी राष्ट्रकवि रामधारी सिंह ” दिनकर ” की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई ।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed