छपरा ::–
चंद्र प्रकाश राज / वीरेंद्र यादव :-
एकमा नगर पंचायत के हरपुर के चंदा टोला गांव के मॉ मनोकामना मंदिर परिसर में आयोजित नव दि
वसीय शतचंडी महायज्ञ तथा हनुमान जी की प्राणप्रतिष्ठा के लिए कलश शोभायात्रा निकाली गई.
कलश शोभायात्रा में शामिल नर -नारियों ने चंदा टोला स्थित मां मनोकामना मंदिर परिसर से हाथी घोड़े बैण्डबाजों के साथ डुमाईगढ़ पहुंच सरयूनदी में जलभरी किया.
इसके बाद पुनः मां मनोकामना मंदिर में पहुंच जलाभिषेक किया. इसके बाद शतचंडी महायज्ञ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुरू हो गया. महायज्ञ के आयोजक रंजीत सिंह ने बताया कि मानव कल्याण के लिए आयोजित महायज्ञ में भजन, प्रवचन, रासलीला, रामलीला के साथ मंनोरंजन के साधन उपलब्ध कराये गए है.
इस दौरान पंचमुखी हनुमानजी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कराई जायेगी.
महायज्ञ को लेकर अरूण कुमार सिंह, नवीन सिंह, ओमप्रकाश सिंह, जेपी शर्मा, हरेराम महतो, मुन्ना महतो, आदित्य तिवारी, मुकेश सिंह, राजा सिंह, संतोष सिंह, बब्लू सिंह, मनोज सिंह, सुधीर कुमार मंटू, तेजबहादुर सिंह, राजबहादुर सिंह आदि श्रद्धालुओं को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने में सक्रिय हैं. पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है.