Thu. Jan 1st, 2026

शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति ने शास्त्री जी, राधा कृष्ण चौधरी और केदार राय जी की जयंती मनाई

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

भोला पासवान शास्त्री, वरिष्ठ पत्रकार राधा कृष्ण चौधरी तथा बेगूसराय के नेता केदार राय की जयंती शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति के तत्वधान में सुखदेव नगर सुखदेव सभागार सर्वोदय नगर में मनाई गई । जिसकी अध्यक्षता शिक्षक संघ के नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने की।

इस अवसर पर पत्रकार और हाँकर को सम्मानित किया गया। जिसमें सुरेश चौहान वरिष्ठ पत्रकार और हॉकर संघ के सदस्य दिलीप कुमार को सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा की हिंदी दैनिक अखबार के संपादक पर अपनी प्रतिष्ठा स्थापित करने वाले सबसे बड़े पत्रकार राधा कृष्ण चौधरी थे ।उन्होंने बेगूसराय टाइम्स, दैनिक सहित अनेकों अखबार के संपादक रहे। खासकर केदार राय होकर संघ के नेता जो अपने जीवन में अखबार बेचकर परिवार के साथ-साथ राजनीति किए। ऐसे महान हस्ती को आज उनके जयंती पर नमन करते हैं।

इस अवसर पर माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व जिला अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि राधा कृष्ण चौधरी बेगूसराय जनपद के प्रथम पत्रकार थे। जिन्होंने बेगूसराय टाइम्स पत्रिका की शुरुआत की। अनेकों दैनिक समाचार में छाए रहे। आज उनका जन्मदिन खासकर बेगूसराय हॉकर संघ के नेता कामरेड केदार राय की एक साथ जयंती मनाई गई।

इस अवसर पर फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप ने कहा कि बिहार के धरती से जुड़े हुए पूर्व मुख्यमंत्री भोला पासवान शास्त्री जी और बेगूसराय से पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़े स्वर्गीय राधाकृष्णन चौधरी जी और हॉकर संघ के नेता केदार राय को शत-शत नमन करता हूं। और आज वरिष्ठ पत्रकार सुरेश चौहान जी को चादर और गुलदस्ता से सम्मानित किया गया।

दधिचि देहदान समिति के जिला अध्यक्ष सुशील कुमार राय ने कहा कि तीन महापुरुषों की जयंती एक साथ मनाई जा रही है। इन लोगों को याद करना हम लोगों के लिए गौरव की बात है।

इस अवसर पर राजेंद्र महतो अधिवक्ता जेपी सेनानी के जिला अध्यक्ष, अलख निरंजन चौधरी कवि एवं शिक्षक, मोहम्मद जुल्फिकार अली अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के महासचिव, स्वर्गीय राधा कृष्ण चौधरी के पुत्र मनोरंजन कुमार, रामाशीष सिंह , आलोक कुमार, खुशी सिंह,आंचल कुमारी,अनाया कुमारी ने तीनों महापुरुषों की तैल्यचित्त पर माल्यार्पण किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed