बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
वर्ल्ड ताइक्वांडो, दक्षिण कोरिया के तत्वावधान मे पोखडा नेपाल मे आयोजित तीन दिवसीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता मे बेगूसराय जिले के 9 खिलाडी हिस्सा लेगे। यह प्रतियोगिता 23 से 25 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता मे भाग लेने खिलाडियो का चयन उनके व्यक्तिगत रैकिंग के आधार पर किया जाता है।
संघ के जिलाध्यक्ष रजनीश रंजन ने कहा कि इस प्रतियोगिता मे भी जिले के खिलाडी अपनी प्रतिभा का परचम लहराऐगे। जिला संघ ने इस प्रतियोगिता के तैयारी के लिए दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था । गहन प्रशिक्षण से सभी खिलाडी आत्मविश्वास से लबरेज है ।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव नन्दु कुमार ने बताया कि सीनियर बालिका वर्ग के अंडर 46 किलोग्राम मे रानी परवीण, अंडर 53 किलोग्राम मे रागिनी कुमारी, अंडर 62 किलोग्राम वर्ग मे श्रेया रानी, सीनियर बालक वर्ग के अंडर 54 किलोग्राम वर्ग मे पवन कुमार, अंडर 58 किलोग्राम वर्ग मे रूपेश कुमार, अंडर 63 किलोग्राम वर्ग मे सौरव कुमार, अंडर 80 किलोग्राम वर्ग मे विकेश कुमार तथा जूनियर वर्ग के अंडर 51 किलोग्राम मे लक्ष्य भंगालिया तथा अंडर 68 किलोग्राम वर्ग मे हेमन्त कुमार भाग लेगे ।
इस अवसर पर इस प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले सभी खिलाडियो के लिए शुभकामना समारोह का आयोजन किया गया । इस समारोह मे कल्याण केंद्र के सचिव फूलेना रजक , मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द, बरौनी रिफाइनरी के वरीय अधिकारी नवीन प्रकाश, जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती, जिला कोच मणिकांत, कोच मो. फुरकान,श्याम कुमार राज ने संबोधित कर सभी खिलाडियो को बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाऐ दी।