बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बरौनी रिफ़ाइनरी के कर्मचारी, कुमार ऋषिकेश, इंजीन्यरिंग अस्सीस्टेंट – VI (प्रॉडक्शन) का आज रविवार की सुबह 08:15 बजे निधन हो गया। उनके परिवार के द्वारा बुखार और उल्टी की शिकायत के साथ रिफ़ाइनरी अस्पताल लाया गया था।
रिफ़ाइनरी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच करने के बाद उनकी हालत गंभीर बताई, गैस और उल्टी के इंजेक्शन दिए पर उनके बीपी रेकॉर्ड न होने पर मरीज को तुरंत ग्लोकल अस्पताल, बेगूसराय में रेफ़र किया। ग्लोकल अस्पताल में ईसीजी किए जाने के उपरांत, हॉस्पिटल ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।
इस दुखद घटना का संज्ञान लेते हुए रिफ़ाइनरी प्रबंधन तुरंत अस्पताल पहुंची और मृतक के परिवार को समर्थन प्रदान किया। मृत्यु के कारण को लेकर मृतक के रिशतेदारों, अन्य कर्मचारियों और यूनियन ने रिफ़ाइनरी अस्पताल के जांच के प्रति संदेह व्यक्त किया।
घटना स्थल पर कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा, ने स्थिति को सामान्य करने हेतु सभी उपस्थित से बात की और कहा कि, “यह वास्तव में अति दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने अपने एक युवा, मेहनती और समर्पित कर्मचारी को खो दिया है। हम पीड़ित परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और उनके दुख के गहनतम क्षणों में अपना निरंतर समर्थन देते हैं। विभिन्न लोगों द्वारा रिफ़ाइनरी अस्पताल की जांच पर संदेह लगाए जाने की परिस्थिति में बरौनी रिफ़ाइनरी प्रबंधन सत्य का पता लगाने के पक्ष में है। जिसके लिए परिवार के समर्थन के साथ मृतक का पोस्टमोर्टम किया जाएगा।
रिपोर्ट के आधार पर अगर किसी भी रूप में रिफ़ाइनरी अस्पताल की लापरवाही सामने आती है तो उसके लिए एक जांच कमिटी का गठन किया जाएगा। जिसमें बाहर से एक निष्पक्ष डॉक्टर को कमिटी का हिस्सा बनाया जाएगा और मामले की तह तक पहुंचा जाएगा। हमारे किसी भी कर्मचारी की गलती साबित होने पर कॉर्पोरेशन के नियमानुसार सख़्त कारवाई की जाएगी।
जहां तक ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर को सस्पेंड करने की मांग की गई है, इस पर भी प्रबंधन द्वारा आवश्यक कार्यवाई की जा रही है।“ उन्होने यह भी आश्वस्त किया कि मृतक के परिवार को कॉर्पोरेशन के नियमों के अनुसार वित्त सहायता और अन्य लाभ प्रदान किए जाएँगे। इस संबंध में घटना स्थल पर पुलिस की टीम भी आई थी और आगे की कार्यवाई के लिए जानकारी ली है।