बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में बाइक सवार दो हथियारबंद अपराधियों ने एनएच 28 मल्लीपुर से लेकर बछवाड़ा तक शाम में अंधाधुंध फायरिंग करते हुए 11 लोगों को गोली मारी है। जिसमें से एक लोगों की मौत हुई है, अन्य 10 लोग घायल है।
घटना के संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि घटना को दो बाइक सवार बदमाशों अंजाम दिया है एसपी ने कहा कि पूरे जिले की नाकेबंदी कर दी गयी है और अपराधी गिरफ्तार कर लिये जायेंगे।
खबरों के अनुसार अपराधियों ने बेमकसद सड़क पर खड़े लोगों पर गोलियां बरसायी हैं। उन्होंने ऐसे लोगों को निशाना बनाया है जो अपने घर, बाजार और ऑफिस से लौट रहे थे। कोई एनएच के बगल की दुकान से खरीदारी कर रहे थे। इनका किसी से कोई मतलब नहीं था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने नेशनल हाइवे 31 और 28 पर आधा दर्जन जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की है। बाइक सवार बदमाश आधुनिक हथियार से लैस थे। वे नेशनल हाइवे पर बाइक से निकले और अपने हथियारों से ताबड़तोड़ फायरिंग करते रहे।
अपराधियों ने सबसे पहले एन एच 28 पर तेघरा अनुमंडल क्षेत्र में जमकर फायरिंग की। बेखौफ अपराधियों ने एक के बाद एक कई जगहों पर गोलियां चलायीं। एनएच 28 पर अपराधियों द्वारा बगराहा डीह में चलायी गयी गोलियों के शिकार बने चंदन कुमार नामक युवक की मौत होने की खबर है। वहीं अन्य लोग घायल हैं जो विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं।