बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन, बेगूसराय के मार्गदर्शन में बी एस एस कॉलेजिएट उच्च विद्यालय बेगूसराय में संचालित होने वाले एकलव्य राज्य आवासीय ताइक्वांडो (बालक) प्रशिक्षण केंद्र के संचालन हेतु कार्य योजना तैयारी के निमित्त जिला पदाधिकारी, बेगूसराय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में प्रशिक्षण केंद्र के संचालन समिति की बैठक आयोजित की गई ।
बैठक में जिला पदाधिकारी, बेगूसराय ने एकलव्य ताइक्वांडो आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के संचालन हेतु मूलभूत सुविधाओं यथा खिलाड़ियों के नामांकन, चिकित्सा सुविधा, पेयजल सुविधा, शौचालय एवं स्नानागार सुविधा, खेल उपस्कर सहित अन्य सुविधाओं के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए कई आदेश दिए।
ताइक्वांडो आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हेतु चयनित प्रशिक्षुओं का नामांकन बीएसएस कॉलेजिएट उच्च विद्यालय में किया जाएगा। जहाँ खिलाड़ी खेल प्रशिक्षण के साथ शिक्षा भी ग्रहण करेंगे।
विद्यालय केम्पस में ही प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षकों के आवासन हेतु भवन उपलब्ध कराने का आदेश उपस्थित विद्यालय प्रधान को दिया गया।
प्रशिक्षण केंद्र हेतु चयनित खिलाड़ियो को नामांकन के समय जिला चिकित्सा पदाधिकारी से अपने फिटनेस का प्रमाण पत्र जमा करने का निर्णय लिया गया, साथ ही जिला चिकित्सा पदाधिकारी को प्रत्येक माह खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जाँच करवाने हेतु आदेशित किया गया।
खिलाड़ियों के चिकित्सा बीमा हेतु विभाग से मार्गदर्शन की मांग करने का निर्णय लिया गया।
प्रशिक्षण केंद्र के खिलाड़ियों के लिए शुद्ध पेयजल हेतु यूको बैंक को आरओ मशीन लगवाने हेतु आग्रह पत्र भेजने का निर्णय लिया गया। वहीं शौचालय एवं स्नानागार की व्यवस्था हेतु शिक्षा विभाग के अभियंता को आदेशित किया गया।
केंद्र के आवासीय संचालन हेतु खेल उपकरण एवं विभिन्न उपस्कर हेतु विभाग से आवंटन की मांग करने का निर्णय लिया गया। वहीं केंद्र संचालन हेतु स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में केंद्र के नाम से बैंक खाता खोलवाने का निर्णय लिया गया।
बीएसएस कॉलेजिएट उच्च विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के छात्रावास अधीक्षक होंगे। एकलव्य केंद्र में प्रशिक्षु एवं प्रशिक्षकों के लिए भोजन की व्यवस्था हेतु रसोइया एवं सहायक रसोइया की बहाली करने हेतु उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बेगूसराय को अधिकृत किया गया।
बैठक का संचालन जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने किया। बैठक प्रारंभ होने से पहले जिला पदाधिकारी, बेगूसराय का स्वागत जिला ताइक्वांडो संघ के द्वारा अंगवस्त्र एवं बुके देकर किया गया।
बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी श्रीमती शर्मिला राय, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा बेगूसराय श्री निशांत कुमार, असैन्य शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, बेगूसराय, ताइक्वांडो के जिला सचिव नंदू कुमार, ताइक्वांडो के उत्कृष्ट खिलाड़ी रागिनी कुमारी, विकेश कुमार, बी एस एस कॉलेजिएट के प्राचार्य डॉ सुबोध कुमार, शारीरिक शिक्षक हरिओम कुमार, अरविंद कुमार, जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार मौजूद थे।