Sat. Jul 19th, 2025

“नमामि गंगे परियोजना” के अन्तर्गत “ग्रामीण स्तरीय युवाओं की सहभागिता” विषयक दो दिवसीय आवासीय” प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम “का आयोजन

बख्तियारपुर, न्यूज़ डेस्क।।

“राम जानकी प्रगति सेवा संस्थान” द्वारा “नेहरू युवा केन्द्र, पटना” के सहयोग से स्थानीय “श्री गणेश उच्च माध्यमिक विद्यालय” के प्रांगण मे भारत सरकार के युवा मामलो एवं खेल मंत्रालय की स्वतंत्र इकाई “नेहरू युवा केन्द्र संगठन” की “नमामि गंगे परियोजना” के अन्तर्गत “ग्रामीण स्तरीय युवाओं की सहभागिता” विषयक दो दिवसीय आवासीय” प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम “का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता एवं संचालन संस्थान की सचिव अर्पणा बाला द्वारा किया गया।

अपने सम्बोधन मे अर्पणा बाला ने प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम के उद्देश्य एवं अपेक्षा के सम्बन्ध मे विस्तार से प्रकाश डाला। नमामि गंगे परियोजना के कार्यक्रमों के सम्बन्ध मे पर्यावरणविद संजय कुमार अम्बष्ट ने विस्तार से चर्चा की कि हमारे जीवन के लिये पर्यावरण का क्या महत्व है और इसके लिये यह परियोजना कितनी आवश्यक है।स्वच्छ एवं प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के निर्माण हेतु युवाओं का आह्वान किया गया । पर्यावरणविद श्री अम्बष्ट ने युवा ओं नमामि गंगे परियोजना के हरेक पहलू पर युवाओं को दो दिनों तक प्रशिक्षित किया और युवा इनके प्रशिक्षण से काफी प्रभावित हुए। इनका प्रशिक्षण कला बेहतरीन रहा ।सभी मंच मुग्ध रहे ।

उज्जवल भविष्य के निर्माण के लिये आज स्कूल परिसर मे मुख्य रूप से योग कराया गया योगा गुरु अंशुमाली सर दूर योग को सफलता पूर्ण कार्य कर योग को हर घर मे करने का शपथ कराया गया इस यज्ञ मे अपनी भूमिका निर्बहन करने की अपील की। सामाजिक कार्यकर्ता और इस परियोजना के सफलता के लिये ग्रामीण स्तरीय युवाओं की भूमिका को आवश्यक बतलाया।

लाभार्थी को प्रोग्राम मैनेजर दीपेन्द्र मणि, पर्यावरणविद संजय कुमार अम्बष्ट, संस्था के सचिव अपर्णा वाला द्वारा सर्टिफिकेट बैग वितरण कराया गया संस्थान के मीडिया प्रभारी शिवम जी सहाय, संस्थान के कोषाध्यक्ष जनक नंदनी सिन्हा, सुदरम् संस्थान के प्रोग्राम मैनेजर शाकंभरी, अजय सिंह, परशु राम सिंह, संजय सिंह, संस्थान के अध्यक्ष पूनम देवी, प्रभात कुमार तथा अन्न लोग मौजूद थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed