बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
पुलिस अधीक्षक द्वारा 07-08 सितंबर को क्षेत्र भ्रमण के क्रम में नावकोठी एवं नयागाँव थाना का औचक निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के क्रम में थाना में लंबित सभी कांडो की समीक्षा की गई तथा Records, Registers की जाँच की गई । दोनों थाना में थानाध्यक्षों द्वारा थाना कार्यों में लचर एवं नियम विरूद्ध कार्यशैली तथा अनुसंधान नियंत्रण में लापरवाही पायी गई ।
निरीक्षण के क्रम में नावकोठी थाना में एक आवेदिका की एफ.आई.आर. थानाध्यक्ष द्वारा ससमय न दर्ज करने का मामला संज्ञान में आया है , जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा अविलम्ब एफ.आई.आर. दर्ज करने का आदेश दिया गया ।
थानाध्यक्ष नयागाँव पु०अ०नि० माधव कुमार एवं थानाध्यक्ष नावकोठी पु०अ०नि ० राजीव रंजन को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए पुलिस केन्द्र क्लोज किया गया है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर- 8540036840