Sat. Jul 19th, 2025

डॉ कन्हैया के नामांकन में जनसैलाब उतारने को लेकर कमेटी का गठन

बछवाडा़ (बेगूसराय) ::–

देश एवं समाज के साथ गरीब तबकों के हित मे लडा़ई लड़कर शहीदों की पार्टी रही है वाम दल। वर्तमान की विषम परिस्थितियों में हमारी वामपंथी एकता जूमलेबाजों के आगे चट्टान की तरह मुकाबला करेगी। बड़ी शिकस्त देकर उन्हे गद्दी से उतार फेकने का काम करेगी। उक्त बाते पुर्व विधायक अवधेश राय ने वाम दलों की संयुक्त बैठक के दौरान कही।

वाम दलों की संयुक्त बैठक बैंक बाजार स्थित सीपीआई कार्यालय में आयोजित की गयी। इस दौरान सीपीआई, सीपीएम एवं माले कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बैठक के दौरान पुर्व जिला पार्षद रामोद कुंवर ने कहा की संसद से सड़क तक एनडीए की सरकार लोगों को अपने झुठ के पूलिंदों का शिकार बनाती रही है।

वहीं माले अंचल मंत्री राजकुमार राय ने कहा कि देश में अगर पांच साल और एनडीए की सरकार रह गयी तो करपोरेट घराने के लोग देश के आम आवाम को अपना गुलाम बना लेगी।

बैठक के क्रम में आगामी 09 अप्रैल को डा कन्हैया के नामंकन को ऐतिहासिक बनाने के लिए जनसैलाब उतारने का फैसला लिया है। इसकी तैयारी के लिए पंद्रह सद्स्यीय कमिटी का गठन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता मुखिया महेश्वर चौधरी ने किया। इस अवसर पर सीपीआई के अंचल मंत्री भुषण सिंह, मुखिया राजेश शर्मा, पुर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि, प्यारे दास, पुर्व मुखिया रामदेव सहनी, सीपीएम के राज्य कार्यकारिणी सद्स्य आदित्य नारायण चौधरी, अवधकिशोर चौधरी आदि ने विचार व्यक्त किया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed