बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले में अवस्थित गंगाराम होटल, मैनेजर से कैश लूटकांड का खुलासा पुलिस ने कर दी है। एक अपराधी सहित 01 देशी कट्टा, 01 जिन्दा कारतूस, 01खोखा एवं 20 हजार रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 21 अगस्त को रात्री करीब 10:30 बजे रात्री में गंगा राम डेयरी प्राइवेट लिमिटेड बेगूसराय के कैश मैनेजर सुनिल सिंह को जी०डी० कॉलेज के निकट नरायणी ड्रेसेज के पास तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा गोली मार कर कलेक्शन का डेढ लाख रूपया लूट लिया गया था।
कैश मैनेजर के फर्द बयान के आधार पर नगर ( रतनपुर ) थाना कांड सं0 506 / 22. दिनांक 22.08.22 धारा -394 भा 0द ० वि ० के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया ।
घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक , बेगूसराय द्वारा कांड का उदभेदन एवं संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर अमित कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया , जिसमें पु ० अ ० नि ० नीरज कुमार सिंह थानाध्यक्ष नगर ( रतनपुर ) ओ०पी० , सशस्त्र बल / टाईगर मोबाईल रतनपुर ओ०पी० एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया ।
विशेष टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन , तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस लूट कांड में सलिप्त रजनीश कुमार पे० राजीव कुवर सा० इटवा वार्ड नं० 16 थाना – मुफ्फसिल ( सिंघौल ) जिला- बेगूसराय को 01 देशी कट्टा , 01 जिन्दा कारतूस , 01 गोली का खोखा एवं 20 हजार नगद के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा पुछताछ के क्रम में अपनी सलिप्ता गंगा राम कैश मैनेजर लूट कांड में स्वीकर किया गया ।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर 8540036840