Mon. Jul 21st, 2025

प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बिहार शिक्षा परियोजना, सर्व शिक्षा अभियान द्वारा कार्यक्रम स्कूल रेडीनेस मॉड्यूल “चहक” कार्यान्वयन के लिए क्लस्टर स्तरीय प्रधानाध्यापकों एवं शिक्षकों का पांच दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण का कार्यक्रम किया गया।

बखरी बाजार मध्य विद्यालय के स्मार्ट क्लास में पांच दिवसीय ‘चहक ‘कार्यान्वयन के लिए कार्यक्रम किया गया। पांच दिवसीय गैर आवासीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम को दिलीप जी शिक्षक ने शिक्षकों को जानकारी दी।

इस अवसर पर शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने आए हुए तमाम प्रधानाध्यापकों, शिक्षक, शिक्षिकाएं को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री, बिहार के मुख्यमंत्री ने एक से तीन तक के कमजोर बच्चों को सही ढंग से बिना मारपीट के दुलार प्यार से समझाया जाए, जिससे उन्हें पढ़ाई में मन लगे और शिक्षकों से डर ना लगे।

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले खासकर प्रधानाध्यापक सुरेंद्र कुमार मध्य विद्यालय बखरी, मनोज कुमार सिंह मध्य विद्यालय चखमीद, कृष्ण कुमार चौधरी, वीरांची यादव, योगेंदर गोस्वामी,महेश पाठक , कुमारी रेनू, इंदु कुमारी, बबीता कुमारी, बंदना कुमारी, पूनम कुमारी अनेक प्रधानाध्यापकों ने भाग लिया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed