Wed. Dec 24th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा, गढपुरा में सदस्यता अभियान के तहत सैकड़ों छात्र-छात्राओं को बनाया सदस्य

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा गढपुरा में सदस्यता अभियान चलाया गया इसका नेतृत्व जिला सदस्यता सह प्रभारी अनुभव आनंद के नेतृत्व में विभिन्न शिक्षण संस्थान में एवं दर्जनों गांव में छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया गया।

इस मौके पर पूर्व राष्ट्रीय कार्यक्रम अजीत चौधरी में कहा विद्यार्थी परिषद जोकि स्वामी विवेकानंद को अपना आदर्श मानती है एवं उनके बताए गए मार्गों पर काम कर रही है। जबकि दूसरा संगठन किसी नेता को अपना आदर्श मानती है एवं उनके लिए काम करती है।

उन्होंने कहा कि बेगूसराय में शिक्षा सुधार को लेकर विद्यार्थी परिषद लगातार अभियान चला रही है। लेकिन वर्तमान सरकार जोकि शिक्षा विरोधी सरकार है। वह कोई काम नहीं कर रही है सिर्फ वोट बैंक के लिए छात्रों को कभी साइकिल, कभी पोशाक, कभी छात्रवृत्ति जैसी लोकलुभावन चीज दे रही है लेकिन छात्रों की मुख्य जरूरत शिक्षा उस पर कोई काम नहीं कर रही है। इसीलिए बिहार एवं बेगूसराय शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है। कॉलेज मात्र नामांकन एवं परीक्षा केंद्र बनकर रह गया है। सिर्फ छात्रों को पढ़ाई के बदले डिग्री बांटी जा रही है।

वोट बैंक के लिए जिस तरह के शराबबंदी कानून को लागू किया गया उसी तरह शिक्षा सुधार के लिए क्यों नहीं कोई ठोस पहल सरकार के द्वारा किया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद पूरे जिले में बदहाल शिक्षा के खिलाफ आंदोलन करेगी।

इस मौके पर बिहार विश्वविद्यालय छात्र संघ प्रमुख कन्हैया कुमार ने कहा गढ़पुरा प्रखंड में एक भी डिग्री कॉलेज नहीं है। इससे छात्र छात्राओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जबकि बिहार के मुख्यमंत्री ने सभी प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा की।

बखरी में भी डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा हुई है लेकिन अभी तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। विद्यार्थी परिषद बखरी में डिग्री कॉलेज में जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू किया जाए। गढपुरा में डिग्री कॉलेज खोलें इसको लेकर व्यापक अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर विभाग सह संयोजक शिवम कुमार ने कहा गढ़पुरा प्रखंड में सभी हाई स्कूल को टेन प्लस टू कर दिया गया है लेकिन सिर्फ नामांकन एवं परीक्षा हो रहा है। ना तो शिक्षक है ना ही छात्रों के लिए भवन की व्यवस्था है। सिर्फ टेन प्लस टू के नाम पर खानापूर्ति की गई। सरकारी विद्यालय में छात्रों को मूलभूत सुविधा नहीं मिल रहा। विद्यार्थी परिषद सभी मुद्दे को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र दिया जाएगा।

इस मौके पर जिला सदस्यता सह प्रभारी अनुभव आनंद एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दिव्यम कुमार ने कहा पूरे गढ़पुरा प्रखंड में 3000 छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया जाएगा। यह अभियान 20 अगस्त से शुरू हुआ है पांच सितंबर तक अभियान चलेगा। आज 375 छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया गया। पूरे बेगूसराय में 30000 छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया जाएगा।

इस मौके पर मंझौल कॉलेज के छात्र संघ महासचिव कुंदन कुमार, गढ़पुरा के नगर मंत्री अग्निवेश सुमन, शांतनु, कृष्णा, अभिषेक, सत्यम, छोटू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed