बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक संघ की जिला कमेटी अपनी विभिन्न समस्याओं को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी महोदय से शिष्ट मुलाकात की और जिले के शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के मांग के संदर्भ की बातें रखी।
जिले के शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों के संदर्भ में संघ की बातें रखी गई। जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदया के द्वारा वेतन भुगतान संबंधी पत्र निर्गत जल्द करवाने की बात कही गई। महोदया से मुलाकात में आश्वासन मिला की जल्द ही वेतन भुगतान संबंधित पत्र 1 से 2 दिन में करवा दिया जाएगा।
इस मौके पर संघ के अध्यक्ष प्रिंस कुमार, उपाध्यक्ष अमरदीप कुमार, सचिव गौरव आनंद, संयुक्त सचिव रोशन कुमार राय, मीडिया प्रभारी अमरेश कुमार अंशु, सोशल मीडिया प्रभारी राकेश कुमार उर्फ गोलू डॉन एवं संघ के कार्यकारिणी सदस्यगणों में अभय शंकर आर्य, सोनू कुमार झा और सुजीत कुमार स्वास्थ्य अनुदेशक उपस्थित रहे।



