बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले में घर-घर घुस कर चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर चोर, चोरी के 07 मोबाईल के साथ, गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि 27 अगस्त की रात्री में वीरपुर थानान्तर्गत ग्राम गेन्हरपुर वार्ड नं0 04 पो० अम्बा में 03 बजे चोरों के द्वारा घर में घुस कर समान एवं 02 मोबाईल चोरी कर लिया गया था । इस संबंध में आवेदक के लिखित आवेदन के आधार पर वीरपुर थाना कांड सं० 115/22 दिनांक 29.08.22 धारा -457 / 380 भा0द0वि० के अन्तर्गत दर्ज कर कांड का अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
थानाध्यक्ष वीरपुर पु०अ०नि० समरेन्द्र कुमार एवं जिला आसूचना इकाई के द्वारा लगातार आसूचना संकलन , तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस चोरी कांड में संलिप्त 03 शातिर चोर को 07 चोरी के मोबाईल तथा 02 मोटरसाईकिल के साथ कांड दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया।
समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से घर में घुस कर चोरी करने वाले गिरोह के 03 शातिर चोर को चोरी के मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है विभिन्न थानों में कई कांड इन पर दर्ज है जिसमें
(क) विकास कुमार पे० बद्री सहनी सा० लल्लु पोखर काली स्थान थाना कासिम बजार जिला – मुंगेर ।
अपराधिक इतिहास 01. चेरिया बरियारपुर ( मंझौल ) ओ०पी० कांड सं0 140/21 दिनांक 13.07.21 धारा -394 भा०द०वि०
02. चेरिया बरियारपुर ( मझौल ) ओ०पी० कांड सं० 250 / 21 दिनांक 22.11.21 धारा 457 / 380 भा०द०वि०
03. चेरिया बरियारपुर ( मंझौल ) ओ०पी० काड सं0 265 / 21 दिनांक 06.12.21 धारा -457 / 380 भा०द0 वि० ।
( ख ) मिथलश कुमार पे० अशोक सहनी सा० मंझौल घुटन सहनी टोला वार्ड नं० 02 थाना मंझौल ओ०पी० जिला बेगूसराय ।
( ग) विशाल कुमार पे0 सिंहेश्वर सहनी सा० लल्लु पोखर काली स्थान थाना कासिम बाजार जिला – मुंगेर।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840