बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत बेगूसराय जिले के बी० एस० एस० कॉलेजियेट +2 विद्यालय में एकलव्य राज्य आवासीय ताइक्वांडो (बालक) खेल विधा की स्वीकृति निदेशक, छात्र एवं युवा कल्याण, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार, पटना के पत्रांक 1099 दिनांक – 01.08. 2022 के द्वारा दी गई है।
इस प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से जिले एवं राज्य स्तरीय खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा। उक्त प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रशिक्षुओं का चयन दिनांक -29.08. 2022 (सोमवार) को किया जाना है। इसके लिए जिला पदाधिकारी बेगूसराय के पत्रांक -231, दिनांक -17.08.2022 के द्वारा निदेशक , सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार, पटना को पत्र लिखकर दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित किया है।
इस प्रशिक्षण केंद्र के प्रशिक्षुओं के चयन हेतु विभाग द्वारा श्री मणिकांत कुमार, शारीरिक शिक्षक एवं मोहम्मद फुरकान (ताइक्वांडो कोच) को तकनीकी पदाधिकारी के रूप में नियुक्त किया है। चयन प्रतियोगिता के पर्यवेक्षण हेतु श्री आनंदी कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, गया को प्रतिनियुक्त किया गया है।
एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र में दिनांक -29.08. 2022 (सोमवार) को ताइक्वांडो खेल विधा के प्रशिक्षुओं का चयन किया जाना है। इस चयन शिविर में कुल 20 प्रशिक्षु(बालक) का चयन किया जाएगा।
योजना का उद्देश्य :- राज्य के उदीयमान विद्यालय खेल प्रतिभा की खोज, प्रतिस्पर्धा के अवसर विकसित करना, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी तैयार करना।
उक्त प्रशिक्षण के चयन हेतु आयु 12 वर्ष से 14 वर्ष एवं वर्ग 9 वीं तक अध्ययनरत होना अनिवार्य होगा । एकलव्य आवासीय खेल प्रशिक्षण केंद्र हेतु चयनित खिलाड़ियों का केंद्र में नामांकन के साथ ही राष्ट्रीयकृत बीमा एजेंसी से चिकित्सा बीमा कराया जाएगा ।
श्री निशांत कुमार, वरीय उप समाहर्ता -सह- उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, बेगूसराय द्वारा बताया गया कि प्रशिक्षुओं को आवासीय सुविधा दी जाएगी, पौष्टिक आहार (दो टाइम नाश्ता, दो टाइम भोजन प्रतिदिन) दिया जाएगा । अत्याधुनिक खेल उपकरण से प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षित किया जाएगा । पठन-पाठन की सुविधा, चिकित्सा सुविधा, खेल कीट्स, प्रशिक्षण/ प्रतियोगिताओं की सुविधा विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी।
एकलव्य राज्य आवासीय ताइक्वांडो केंद्र खुलने से जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव श्री नंदू कुमार ने खुशी जताई तथा उन्होंने कहा कि अब जिले से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी।
जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार ने कहा है कि बेगूसराय जिले में ताइक्वांडो की उपलब्धि के कारण ही विभाग द्वारा एकलव्य राज्य आवासीय केंद्र की स्थापना की गई है। उन्होंने कहा कि दिनांक 29.08.2022 को चयनित प्रशिक्षुओं को पढ़ाई, आवासन, ट्रेनिंग एवं उच्च स्तरीय भोजन की व्यवस्था राज्य सरकार के द्वारा की जाएगी।
जिले में एकलव्य राज्य आवासीय केन्द्र के खुलने पर शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, रणधीर कुमार, ब्रजेश कुमार, अशोक कुमार, राम बाबु, पंकज पंडित , कन्हैया कुमार के द्वारा खेल विभाग को बधाई दी।