Fri. Jul 18th, 2025

5-6 घण्टे बिजली देकर लालटेन युग का हुआ आगाज, चरमराई बिजली व्यवस्था के खिलाफ एबीवीपी का आक्रोश मार्च

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SBSS कॉलेज इकाई के द्वारा चरमराती हुई बिजली व्यवस्था के खिलाफ आक्रोश मार्च निकाला। जो SBSS कॉलेज से पावर हाऊस तक जाकर खत्म हुआ।

जिसमें बिजली नही तो बिल नही, प्रदूषण बेगूसराय को बिजली पटना को, वितरण प्रणाली में भेद भाव, 24 घन्टा बिजली देना होगा, ऊर्जा मंत्री शर्म करो सहित अन्य नारा लगाए गए। इसका नेतृत्व नगर सह मंत्री कमल कश्यप ने किया।

मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि भीषण गर्मी के समय मे 5-6 घन्टा बिजली मिलना आम जन को जानबूझकर बिजली विभाग के द्वारा परेशान करना हुआ। औधोगिक शहर बेगूसराय में इतना कम बिजली मिलना काफी चिंता जनक है। साथ ही साथ वितरण प्रणाली में भी भेदभाव किया जाता है, बड़े बड़े पदाधिकारी के फीडर में 24 घन्टा बिजली रहता व आम जन के यहाँ 5-6 घन्टा बिजली रहता है। बिजली विभाग ये भेदभाव करना बंद करें।

जिला संयोजक सोनू कुमार ने कहा की सरकार प्रीपेड मीटर के नाम पर अपनी पीठ थापथपा रही है लेकिन आम जन इसके बिल से परेशान हैं।पर यूनिट बिजली दर भी बहुत मंहगा है। सरकार आम जन से लूट के अपना खजाना भरने का कार्य कर रही है।

नगर सह मंत्री कमल कश्यप ने कहा कि बिहार सरकार आधुनिक युग से वापस लौट के पुनः लालटेन युग मे जाना चाहती है। 5-6 घण्टे बिजली से लोग मोमबत्ती ,लालटेन निकालने हेतु विवश हैं। एबीवीपी सरकार से मांग करती है कि बिजली को सुचारू रुप से आम जन को प्रदान किया जाय।

छात्र नेता राजा कुमार ने कहा कि हम सभी विद्यार्थी जब पढने हेतु शाम में बैठते हैं उस समय बिजली नही रहती ,जिंससे हम जैसे हजारों छात्र छात्राओं का पढ़ाई बाधित होता है।

मौके पर शुभम, कन्हैया ,कृष्णा ,अमर ,कुंदन ,सुनील ,प्रह्लाद ,अंकित ,उज्जवल सहित अन्य उपस्थित रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed