बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बखरी थानान्तर्गत लक्की कुमारी उर्फ लाली हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर दी है। इस हत्याकांड में शामिल 02 अपराधी को पुलिस गिरफ्तार कर लिया है।
घटना के संबंध में आपको बता दें कि 06 अगस्त की रात्री लक्की कुमारी उर्फ लाली उम्र 20 वर्ष, पिता नदकिशोर सदा सा० शादीपुर ( रामपुर ) थाना – बखरी जिला – बेगूसराय की हत्या चाकू से गला काटकर शादीपुर गाँव के खलीफा बाबा स्थान के नीचे बगीचा में कर दिया गया था।
इस संबंध में बखरी थाना कांड सं0 257 / 22. दिनांक 07.08.22 धारा -302 / 201 / 120 बी0 / 34 भा०द०वि० के अन्तर्गत कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया। घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक, बेगूसराय द्वारा काण्ड का उद्भेदन एवं घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बखरी चंदन कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें पु०नि० हिमांशु कुमार सिंह थानाध्यक्ष बखरी थाना एवं जिला आसूचना इकाई को शामिल किया गया।
विशेष टीम द्वारा लगातार आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए इस हत्याकांड में संलिप्त विकेश कुमार पे० उमेश महतो, उम्र 19 वर्ष एवं बिट्टु कुमार पे० सुरेश महतो उम्र 20 वर्ष दोनो सा० अहमदपुर ( घाघरा ) थाना बखरी, जिला बेगूसराय को मृतिका का मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों के द्वारा अपनी संलिप्तता इस हत्याकांड में स्वीकार किया गया । इन्होंने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि मृतिका लक्की कुमारी उर्फ लाली का प्रेम प्रसंग विकेश कुमार के साथ चल रहा था। इसी बीच कुछ दिनों के लिए विकेश बंगलौर चला गया, परंतु जब विकेश बंगलौर से वापस आया तो पता चला का किसी दूसरे के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा है। बदला लेने की भावना से योजना बनाकर दिनांक 06.08.22 को शाम 07:30 बजे मृतिका लक्की कुमारी को फोन कर शादीपुर गाँव के खलीफा बाबा स्थान के नीचे बगीचा में बुलाया। जहाँ उक्त दोनों के द्वारा लक्की कुमारी को पकड़ कर चाकू से गला काटकर हत्या कर दी गयी।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200
बेगूसराय पुलिस Cyber Cell व्हाट्सएप नम्बर – 8540036840