बेगूसराय ::–
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी गिरिराज सिंह ने चुनावी समर में अपने प्रतिद्वंद्वियों को बड़े अंतर से मात देने के लिए कमरकस, मेहनत प्रारंभ कर दी है। जनसंपर्क एवं घटक दलों की बैठक को लगातार संबोधित कर 6 अप्रैल को होने वाले अपने नामांकन को ऐतिहासिक बनाने की अपील करते हुए आज 5 अप्रैल को कार्यक्रम की शुरुआत जिनेदपुर पंचायत से की।
जहां उन्होंने मौजूद लोगों से अपील करते हुए कहा कि 29 अप्रैल को मतदान से पूर्व बेगूसराय का रुख किस ओर है यह बताने के लिए आप सब नामांकन में आए।
रजौरा, खम्हार, मोहनपुर, किल्ली पहाड़पुर, कोरिया, बासुदेवपुर, हैबतपुर, चांदपुरा, आनंदपुर और पन्हास में जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं और आम जनमानस ने उनका अभिवादन स्वीकार कर उन्हें जीत को लेकर आश्वस्त किया।
इस मौके पर गिरिराज सिंह ने सबो को आश्वस्त करते हुए कहा कि बेगूसराय मेरी जन्मभूमि भी रही है और मेरी कर्म भूमि भी रही है। मैंने अपनी राजनीति की यात्रा बेगूसराय की कालजई धरती से शुरू की थी। मैं विगत कई वर्षों से बेगूसराय की सेवा को तत्पर था परंतु हमारे दिवंगत सांसद आदरणीय भोला बाबू की ईच्छा थी की वो अपने जीवन के अंतिम काल में बेगूसराय को अपने कर्मयोग से सीचें। आज भोला बाबू हमारे बीच नहीं है लेकिन उनके किए काम व उनका आशीर्वाद हमसबों के साथ है। हम उनके अधूरे बचे सपनों को पूरा करेंगे और बेगूसराय को राष्ट्रीय फलक पर स्थापित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे।
कार्यक्रम प्रभारी कुन्दन भारती ने बताया कि कल दिनांक 6 अप्रैल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में गिरिराज सिंह के नामांकन के दौरान बिहार सरकार के उप मुख्य मंत्री सुशील कुमार मोदी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय, लोजपा प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस, राज्यसभा सदस्य आरसीपी सिंह, श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिन्हा, रामलखन सिंह, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांण्डेय, दलित सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद रामचंद्र पासवान, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, सम्राट चौधरी, प्रेमनन्दन पटेल, संजय सिंह टाईगर, लालबाबू प्रसाद, चितरंजन कुमार, पूर्व मंत्री मंजू वर्मा, बोगो सिंह, सुरेंद्र मेहता, अशोक महतो, भूमिपाल राय, रूदल राय, अनिल चौधरी, ललन कुँवर, रामानंद राम, भाजपा क्रीड़ा प्रदेश संयोजक कुंदन कुमार, रामविनोद पासवान ,संजय सिंह समेत तीनो दल के कई राष्ट्रीय व प्रदेश के नेता व हजारो कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक रोड शो की शुरुआत शहर के ट्रैफिक चौक से दिन के 10:30बजे होगी। जहां भाजपा कार्यकर्ताओं समेत अन्य आमजनमानस मोटरसाइकिल एवं पैदल मार्ग के जरिये कचहरी चौक होते हुए समाहरणालय पहुंचेंगे। जहां गिरिराज सिंह पर्चा दाखिल कर पुनः रोड शो को आगे बढ़ाते हुए नगरनिगम चौक, हीरा लाल चौक, मेन मार्केट,पटेल चौक होते हुए जीडी कॉलेज पहुंचेंगे। यहां पहुंचकर रोड शो सभा में तब्दील हो जाएगा एवं संपूर्ण बिहार से जूटे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेता मौजूद कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे एवं उन्हें ऊर्जावान बनाकर विजय हासिल करने तक निरंतर कार्यरत रहने की बात कहेंगे।

