दलसिंहसराय, न्यूज़ डेस्क।।
पांच दिवसीय गैर आवासीय चहक प्रशिक्षण के तीन बैच का समापन
स्थानीय कुसुसुमवती कन्या मध्य विद्यालय दलसिंहसराय में निपुण बिहार अंतर्गत का समापन किया गया।
चहक प्रशिक्षण का तीन बैच दिनांक 22/8/2022 से 26/08/2022 तक दलसिंहसराय प्रखंड के साठ विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवम वर्ग एक के नामित शिक्षकों का आयोजित किया गया। जिसमे एक सौ चालीस गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया गया।
एस सी आर टी से प्रशिक्षण प्राप्त संतोष पाठक, राजीव कुमार चौधरी एवम सैफूल हक मेंटर के रूप में तथा प्रशिक्षक के रूप में अविनाश कुमार, पंकज कुमार, सुजीत कुमार राय, पंकज कुमार चौधरी, सुजीत कुमार कर्ण एवम राहुल आनंद थे।
समापन के मौके पर प्रधानाध्यापक कुमारी विभा, रामानुराग झा, इंद्रभूषण सिंह, निर्मला कुमारी,राज कपूर पासवान, सुनील कुमार सिंह, राजीव कुमार चौधरी, प्रभास कुमार राय , कल्पना झा व अन्य उपस्थित थे।