बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज चांदपुरा, अझोर, परना, सूजा भरा, तुलसीपुर सहित दर्जनों गांव में सदस्यता अभियान चलाया गया।
इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा पूरे जिले में व्यापक पैमाने पर विद्यार्थी परिषद के द्वारा सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है अभी तक 10,000 छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्रों की आवाज को उठाती रहती है। जिस तरह से बिहार सरकार के द्वारा बेगूसराय के छात्रों के साथ भेदभाव किया जा रहा है। विश्वविद्यालय खोलने की बात उठ रही है लेकिन सरकार जानबूझकर बेगूसराय में विश्वविद्यालय खोलना नहीं चाहती है।
उसी तरह बरसों से मेडिकल कॉलेज खुलने की बात की जा रही है लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुआ है। बखरी, बलिया एवं तेघरा में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा हुई लेकिन उसे भी लगता है ठंडे बस्ता मैं डाल दिया गया है। सभी हाई स्कूल को टेन प्लस टू कर तो दिया गया लेकिन ना तो शिक्षक है ना तो भवन है सिर्फ नामांकन एवं परीक्षा हो रहा है।
सरकारी विद्यालय ना होकर भोजनालय बन के रह गया है। छात्रों की मुख्य आवश्यकता पढ़ाई उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है सिर्फ वोट बैंक के लिए लोकलुभावन साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति के नाम पर छात्रों को मूर्ख बनाया जा रहा है। विद्यार्थी परिषद शिक्षा सुधार को लेकर बड़े पैमाने पर आंदोलन करने जा रही है।
दूसरी तरफ चांदपुरा हाई स्कूल के जमीन पर भू माफिया के द्वारा अवैध रूप से कब्जा किया गया है। इसको मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन को अवगत कराया गया है लेकिन अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुआ है।
नगर उपाध्यक्ष कमलेश कुमार ने कहा कि जनता हाई स्कूल के चारदीवारी नहीं रहने का छात्र छात्रा अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है यहां के हाई स्कूल भवन, बिल्कुल खस्ता हालत में है। बरसात में पूरा स्कूल परिषद पानी से भर जाता है शिक्षक की काफी कमी है। विद्यार्थी परिषद सभी समस्या को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र के माध्यम से अवगत कराएगी।
इस मौके पर पूर्व नगर सह मंत्री राजा कुमार ने कहा विद्यार्थी परिषद सदस्यता अभियान के साथ-साथ छात्रों की समस्या को भी संग्रह कर रहे हैं ताकि छात्रों को उनका मूलभूत सुविधा मिल सके उन्होंने कहा कि आज पांच सौ छात्र छात्राओं को सदस्य बनाया गया।
5 सितंबर तक यह अभियान चलाया जाएगा। 15 सितंबर तक चंद्रपुरा साहित सभी हाई स्कूलों में कॉलेज इकाई का गठन किया जाएगा। इस मौके पर रवि कुमार, गुलशन कुमार, सोनू कुमार, अमित कुमार, छोटू, सुमित, वैभव, आदित्य, अंशु सहित अन्य लोग उपस्थित थे।