बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत बड़ी ऐघु में बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी इकट्ठा होकर अपराध की योजना बनाई जा रही है। उक्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया तथा निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना एवं नगर थाना की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए नवीन सिंह पे० बालगोविन्द सिंह सा० बड़ी ऐघु थाना- मुफ्फसिल जिला – बेगूसराय के घर पर छापेमारी की गयी।
जहाँ नवीन कुमार को एक देशी लोडेड रिवाल्वर एवं 08 जिन्दा कारतूस एवं 04 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया। घर के तलाशी के क्रम में एक अन्य अपराधी बलराम कुमार पे० उपेन्द्र महतो सा० मटिहानी वार्ड न० 10 थाना – मटिहानी जिला – बेगूसराय को 02 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया ।
समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अवैध हथियार एवं चरस बरामद किया गया तथा बड़ी अपराधिक घटना को टाल दिया गया । छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।
अपराधियों के विरुद्ध मुफ्फसिल थाना काड स० 423 / 22 दिनांक 16.08.22 धारा- 25 ( 1 – बी ) ए 0 / 26 आर्म्स एक्ट एवं मुफ्फसिल थाना कांड सं0 424 / 22 , दिनांक 16.08.22 धारा 8/20 ( b ) ( II ) ( b ) N.D.P.S. Act दर्ज किया गया है।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200