बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के मुफ्फसिल थानान्तर्गत कैथमा जोड़ान ढ़ाला के पास गांजा की तस्करी होने का गुप्त सूचना प्रशासन को प्राप्त हुई । प्राप्त गुप्त सूचना को पुलिस कप्तान बेगूसराय को दिया गया एवं निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में मुफ्फसिल थाना एवं नगर थाना की टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए टाटा टिआगों कार से अमित यादव, पे० रामबदन यादव सा० छितरौल वार्ड नं0 15 थाना मटिहानी जिला बेगूसराय एवं संतोष पासवान, पे स्व0 दुलारचंद पासवान सा० गाछी टोला वार्ड नं0 30 थाना नगर जिला बेगूसराय को 30 किलोग्राम गांजा एवं 1570 नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।
समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अवैध नशीला पदार्थ बरामद किया गया तथा गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया । छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
बेगूसराय पुलिस कंट्रोल रूम नम्बर 06243-230200