Fri. Jul 18th, 2025

“प्रकृति से जुड़ों” थीम पर रक्षाबंधन कार्यक्रम संपन्न

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

वनवासी कल्याण आश्रम की बेगूसराय नगरीय इकाई द्वारा, मारवाड़ी मुहल्ला स्थित, राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन सरिता सुलतानिया की अध्यक्षता में हुआ।

“इसमें प्रकृति से जुड़ो” हमारे संस्कारों को ध्यान रखते हुए सर्वप्रथम पौधों को राखी बांधी गई।तदोपरांत आए हुए अतिथियों गणमान्य सदस्यों, छात्रों, शिक्षकों को राखियां बंधी गई। राष्ट्र रक्षा में तैनात रहे, सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों को भी आमंत्रित कर राखियां बांधी गईं।

गंगा समग्र के अखिल भारतीय अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सिंह ” लल्लूबाबू”,जो शुरु से ही बेगूसराय वनवासी के आधार स्तंभ व प्रेरणास्रोत रहे और संप्रति व. क.आश्रम के प्रांतीय संरक्षक भी हैं।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे और उन्होने राज्य व देश की वर्तमान गंभीर परिस्थितिमें वनवासी, नगरवासी हिंदुओं हेतु देशप्रेम, एकजुटता एवं सक्रियता का संदेश दिया। वरीय संरक्षक श्रीमती उषाजी की देख रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

सरिता सुल्तानिया ने स्वागत भाषण एवम कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। वहीं महिला समिति सदस्य रोली अग्रवाल ने संघीय गीत गाकर कार्यकम की शुरुआत की। उपाध्यक्ष  प्रकाश सिंहा ने कार्यक्षेत्रों में विकास की योजना बताई व अपने अनुभव बांटे, महा मंत्री उमेश राय ने,त्रुटिय़ों हेतु क्षमा याचना के साथ धन्यवाद ज्ञापन किया।

कार्यक्रम का संचालन प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रूप से सचिव राकेश पांडेय एवं निर्मित राय “गुड्डूजी” ने कुशलतापूर्वक किया व कोषाध्यक्ष वैभव अग्रवाल, संगठनमंत्री
रमेशजी, पदाधिकारी प्रमुख रवींद्र मनोहर,”निक्कूजी”पूजाजी, सुधाजी ने सक्रिय भागीदारी दी।


बीना गुप्ता, नीलम अग्रवाल, मंजू शर्मा ,आदि ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। इसके अतिरिक्त महिला समिति की अनेक सदस्याएं उपस्थित थीं।
उक्त अवसर पर, सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी श्रीशंभूकुमार ने सम्मान देने हेतु आभार जताया और आश्रम से जुड़ने का आश्वासन दिया।
बच्चों को तुलसी के पौधों पर राखी बंधवाकर टॉफ़ियां दी गईं एवं अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed