बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
स्वतंत्रता दिवस पर बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्टेडियम में आज़ादी के अमृत महोत्सव को हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। इंडियनऑयल के 700 से अधिक लोकेशन के प्रमुख ने एक साथ इंडियनऑयल के अध्यक्ष के साथ ऑनलाइन जुड़कर ध्वजारोहण किया और एक सुर में राष्ट्र गान गाते हुए देशभक्ति के रंग में रम गए।
कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री आर के झा ने सीआईएसएफ़ के जवानों एवं बरौनी रिफ़ाइनरी के सीमित अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्र ध्वज़ फहरा कर सलामी दी। इस गौरवशाली कार्यक्रम का घर बैठे बरौनियन के लिए डिजिटल प्लैटफ़ार्म के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। डिजिटल प्लैटफ़ार्म से जुड़े हुए सभी टाउनशिप निवासियों को संबोधित करते हुए श्री झा ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी तथा इस अवसर पर स्वाधीनता आंदोलन के उन शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया जिनके त्याग और बलिदान से हमें आजादी प्राप्त हुई।
उन्होने कहा कि “आज समूचा देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ मना रहा है। पिछले साल से पूरे देश में आज़ादी के 75 वर्षों के महापर्व को आज़ादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस पावन अवसर पर मैं आप सभी का स्वागत एवं अभिनंदन करता हूँ और उन महान विभूतियों और शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ जिनके त्याग और बलिदान से हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई। स्वतंत्रता के महोत्सव को परचम पर ले जाने के उद्देश्य से इस वर्ष माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास से रूबरू कराने तथा उसके सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया।
बरौनी रिफ़ाइनरी ने भी इस पहल का समर्थन करते हुए टाउनशिप में विशाल रूप ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का आयोजन किया। इसके अलावा बेगूसराय नगर, आस-पास के पंचायतों तथा अन्य हितधारकों के बीच में 40, 000 राष्ट्र ध्वज़ का वितरण किया गया। एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध बनाने बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।“
बरौनी रिफ़ाइनरी की मुख्य उपलब्धियों को साझा करते हुए उन्होने कहा, “बरौनी रिफ़ाइनरी की कुछ मुख्य उपलब्धियां आप सभी से साझा करना चाहता हूँ जिसमें सर्वाधिक ईबीएमएस, एमएस और बिटूमेन उत्पादन और डिस्पैच, सर्वाधिक बिटूमेन, सीसीआरयू और न्यू प्राइम जी थ्रुपुट, दीर्घकालिक ईबीएमएस लोडिंग सुविधा की स्थापना, नई बिटुमेन ट्रांसफर सुविधा की स्थापना, गुणवत्ता नियंत्रण प्रयोगशाला में पंद्रह नए उपकरण लगाना, सार गैस प्रोसेसिंग फैसिलिटी की स्थापना, डीजल एक्सॉस्ट प्लांट (डीईएफ़) की स्थापना शामिल है। भारत सरकार के मेक इन इंडिया पहल को बढ़ावा देते हुए इंडजेट यूनिट को कमीशन किया गया, जिससे जल्द ही एटीएफ़ का उत्पादन किया जाएगा जो बिहार एवं आस-पास के राज्यों के हवाई अड्डों की ईंधन जरूरतों को पूरा करेगा। इसके अलावा बीआर-9 परियोजना के अंतर्गत, नई एवीयू-IV यूनिट के सबसे बड़े क्रूड डिस्टीलेशन कॉलम की स्थापना हाल ही में सफलतापूर्वक किया गया।“
हरित भविष्य के निर्माण में, प्रधानमंत्री जी के नेट ज़ीरो लक्ष्य की ओर उठाए गए कदम के बारे में उन्होने बताया, “हमने विश्व का तीसरा और भारत का पहला ग्रीन कूलिंग टावर स्थापित किया जिससे लगभग 1126 मीट्रिक टन/वर्ष CO2 गैस उत्सर्जन कम होगा। हमने वन विभाग मुंगेर के साथ ग्रीन बेल्ट की स्थापना के लिए करार किया जिसके अंतर्गत इस वर्ष हम 1.65 लाख पेड़ लगा रहे हैं, जिससे बीआर-9 परियोजना के बाद हमारा ग्रीन बेल्ट 64.3% हो जाएगा। इसके साथ ही हमने बीटीपी में फ्लोटिंग सोलर पीवी सिस्टम की स्थापना की है जिससे हरित ऊर्जा का उत्पादन होगा।“
बरौनी रिफाइनरी द्वारा बेगूसराय के आर्थिक एवं सामाजिक विकास हेतु विभिन्न योजनाओं के बारे में उन्होने कहा, “बिहार में महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने तथा बेगूसराय जिले के किसानों के आर्थिक विकास हेतु बछवाड़ा क्षेत्र में 50 बायो संयंत्रों की स्थापना का कार्य पूरा हुआ। इसके साथ ही बायो गैस प्लांट से उत्पादित स्लरी को खाद के रूप में इस्तेमाल करने के लायक बनाने के लिए बरौनी डेरी में स्लरी प्रसंस्करण संयंत्र का निर्माण किया गया। स्लरी प्रसंस्करण से तैयार जैविक खाद को ‘सुधन’ ब्रांड नाम के साथ बाजार में उतारा गया है। 50 बायो गैस प्लांट और स्लरी प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना पर बरौनी रिफ़ाइनरी ने 01 करोड़ 12 लाख रुपये खर्च किए है। सदर अस्पताल, बेगूसराय को advance life support system से सुसज्जित 03 एम्ब्युलेन्स प्रदान किया गया। इन तीन एम्ब्युलेन्स को 3 साल के लिए अनुबंध पर लिया गया है, जिसपर बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा कुल रु 1.81 करोड़ व्यय होंगे। सदर अस्पताल, बेगूसराय में 50 बेड के बच्चों के अस्पताल के निर्माण का कार्य उन्नत चरण में है। इसे जल्द ही पूरा किया जाएगा और यहाँ के बच्चों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने में कारगार होगा। सदर अस्पताल, बेगूसराय में सभी उपकरणों से लैस छः बेड के बर्न वार्ड के निर्माण के लिए बिहार सरकार द्वारा tendering किया जा रहा है। 100 बेड के तेघड़ा अस्पताल हेतु एक पीएसए आधारित ऑक्सिजन प्लांट लगाया गया । इस पर बरौनी रिफ़ाइनरी ने लगभग 01 करोड़ रुपये खर्च किए है। बरौनी रिफ़ाइनरी में एक अन्य PSA आधारित oxygen plant लगाया जा रहा है जिससे प्रति दिन 1500 सिलिन्डर भरे जा सकेंगे। इस यूनिट का निर्माण कार्य अंतम चरण में है। इसके अलावा जुबली पेट्रोल पम्प से लेकर हर हर महादेव चौक तक एक ग्रीन कॉरीडोर विथ वॉकिंग ट्रक का निर्माण करने की योजना है। इसके लिए एजेंसी लाइन-अप हो गई है और जल्द ही इसका कार्य शुरू किया जाएगा। राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर के गाँव सिमरिया में भी कुछ विकास गतिविधियों की योजना है। दिनकर जी राष्ट्र के गौरव हैं, बरौनी रिफ़ाइनरी ने उनकी जन्मस्थान के पुनरुद्धार के लिए विशेष कार्य योजना बनाई है। रिफ़ाइनरी से बीएमपी तक के सड़क चौड़ीकरण का कार्य प्रगति पर है। इसके साथ ही इस सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने की भी योजना है। हर हर महादेव चौक से रिफ़ाइनरी बाउंडरी वाल से सटी पिपरा-इटवाह सड़क जो छतिग्रस्त हो गई थी उसके निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इससे आने वाले दिनों में यहाँ के निवासियों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।“
स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (सामाग्री एवं संविदा), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री आर के सिंह, समादेष्टा, सीआईएसएफ़, महाप्रबंधकगण, श्री अशुतोष कुमार सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी, आफिसर्स एसोसिएशन, विभागाध्यक्ष एवं अन्य कर्मचारी शामिल थे। सीआईएसएफ़ द्वारा विशेष डेमोंस्ट्रेशन ड्रिल और डॉग शो का आयोजन किया गया। ऑफिसर क्लब द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। इसके पश्चात कल्याण केंद्र द्वारा प्रस्तुत टाउनशिप के 18 साल से अधिक उम्र के बच्चों ने मास्टर नंदू के निर्देश में विशेष तायक्वोंडो प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्र-मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ़ और डीजीआर के बेस्ट टर्न आउट जवानों को सम्मानित किया गया। रिफ़ाइनरी के विभिन्न विभागों के बीच बेस्ट हाउसकीपिंग अवार्ड वितरित किया गया। साथ ही 15 वर्ष की सेवा समर्पित करने के लिए इंडियनऑयल के कर्मचारियों को उनके लगन और निष्ठा हेतु दीर्घ सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया। तीन रंगे गुब्बारों को उक्त गगन में छोड़ने के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बरौनी रिफ़ाइनरी ने सभी हितधारकों के लिए हर घर तिरंगा विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। इसके साथ ही कर्मचारियों ने harghartiranga.com पर जा कर तिरंगा पिन और सेल्फ़ी अपलोड किया।