बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत, बरौनी रिफ़ाइनरी में हर घर तिरंगा का संदेश देते हुए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने रिफ़ाइनरी टाउनशिप स्टेडियम से झंडी दिखाकर इस साइकिल रैली का उद्घाटन किया और उसका नेतृत्व भी किया।
टाउनशिप में इस साइकिल रैली से देश भर में चल से 13 से 15 अगस्त के दौरान हर घर तिरंगा अभियान में सभी निवासियों ने अपनी भूमिका निभाई। टाउनशिप में सभी निवासियों ने अपने घर में तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय एकता और देश भक्ति का संदेश दिया।
टाउनशिप में चारों ओर तिरंगा से वातावरण मनोरम हो गया है और सभी निवासियों में इस महोत्सव को ले कर अत्यंत उत्साह है।
इस अवसर पर श्री झा ने कहा, “बरौनी रिफ़ाइनरी के सभी परिवार आज हर घर तिरंगा अभियान में पूरे उत्साह के साथ भाग ले रहें है। हमें गर्व है हम भारतीय हैं, और हमारा सौभाग्य है हम इंडियनऑयल के माध्यम से देश की सेवा में समर्पित हैं।

इस साइकिल रैली में श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड सी), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री एन के पांडा, मुख्य महाप्रबंधक (बरौनी कानपुर पाइपलाइन), महाप्रबंधकगण, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी, आईओओए, श्री रविश कुमार सिंह, कमांडेंट, सीआईएसएफ़, श्री आर के सिंह, डीसी, सीआईएसएफ़, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण, महिलाएं, सीआईएसएफ़ और डीजीआर के जवानों ने भाग लिया।


