बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान को बेगूसराय नगर और ग्रामीण इलाकों के घर-घर तक पहुंचाने के उद्देश्य से बरौनी रिफ़ाइनरी ने सामुहिक पैमाने पर तिरंगा का वितरण किया।
12 अगस्त 2022 को श्री गिरिराज सिंह, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री, भारत सरकार, ने बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप में इस जन अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होने “जय हिन्द” और “भारत माता की जय” नाराओं के साथ सभी को राष्ट्र एकता के प्रति समर्पित होने के लिए एक-जुट किया।
उन्होने कहा, “आइए इस वर्ष हम सभी 13 से 15 अगस्त के दौरान अपने घर पर तिरंगा फहराएँ और पूरी दुनिया में एकता और सद्भावना का संदेश पहुंचाएं।
“ इस अवसर पर श्री कुन्दन कुमार, विधायक, बेगूसराय, श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड सी), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एवं एचएसई), श्री एन के पांडा, मुख्य महाप्रबंधक (बरौनी कानपुर पाइपलाइन), महाप्रबंधकगण, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी, आईओओए, श्री आर के झा, डीजीएम(एलपीजी बॉटलिंग प्लांट), श्री एस सी त्रिपाठी, डीजीएम(रीटेल सेल्स), श्री राकेश कुमार, डीजीएम (एलपीजी सेल्स), श्री ए के शाही, सीआरसी, बरौनी टर्मिनल, अन्य अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा रिफ़ाइनरी के प्रोजेक्ट संवेदक उपस्थित थे। बरौनी रिफ़ाइनरी और रिफ़ाइनरी के प्रोजेक्ट संवेदकों ने मिलकर कुल 30,000 तिरंगा बेगूसराय में वितरण हेतु प्रदान किया।
इससे पूर्व 10 अगस्त 2022 को श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख, ने श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), की उपस्थिति में रिफ़ाइनरी के निकटवर्ती पंचायतों के मुखिया को 8000 तिरंगा प्रदान किया।
इस अवसर पर महाप्रबंधकगण, श्री मिथिलेश कुमार, सचिव, आईओओए, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी, आईओओए, अन्य अधिकारीगण, एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।
बरौनी रिफ़ाइनरी ने अपने सभी हितधारकों को हर घर अभियान से जोड़ने के लिए अपने सभी कर्मचारियों, टाउनशिप निवासियों, सीआईएसएफ़, डीजीआर, बीआर डीएवी, केन्द्रीय विद्यालय, किड्ज़ी स्कूल एवं अन्य हितधारकों को तिरंगा प्रदान किया।

