Fri. Jul 18th, 2025

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक आयोजित, आगामी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम तय

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई की बैठक लोहियानगर में विभाग प्रमुख बिजेंदर कुमार के आवास पर आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा में भ्रष्टाचार, आगामी राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम, हर घर तिरंगा अभियान, सदस्यता अभियान, कॉलेज इकाई गठन आदि मुद्दे पर चर्चा की गई।

बैठक में उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि बेगूसराय के जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जिला शिक्षा कार्यालय पूरी तरह से शिक्षा माफिया के चंगुल में फंसा हुआ है। विद्यार्थी परिषद विगत कई वर्षों से शिक्षा में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन करती रही है। आंदोलन के फल स्वरुप पूर्व शिक्षा पदाधिकारी दिनेश साफी को निलंबित किया गया था। पूर्व शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम पर भी भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। जांच में भी सही पाया गया था, लेकिन फिर भी जिला शिक्षा कार्यालय में भ्रष्टाचार फल फूल रहा है। स्कूल कॉलेज को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है और उसके मुख्य कार्यालय जिला शिक्षा कार्यालय मैं ही भ्रष्टाचार हो रहा हो तो छात्रों का भविष्य कैसा बनेगा।

विद्यार्थी परिषद फिर से जिला शिक्षा कार्यालय को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराने को लेकर आंदोलन करेगी। बरसों से जमे हुए शिक्षक कार्यालय के कर्मियों को स्थानांतरण करने की मांग शिक्षा मंत्री को मांग पत्र भेजकर करने जा रही है साथ ही जिस तरह से जिला शिक्षा कार्यालय के नाम पर फर्जी खाते खोले गए, लेकिन अभी तक इसकी जांच नहीं हुई है। कौन दोषी है उस पर कार्रवाई नहीं हुई है।

विद्यार्थी परिषद सभी मुद्दे को लेकर शिक्षा मंत्री को मांग पत्र के द्वारा कार्रवाई करने की मांग करेगी एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन करेगी।

इस मौके पर विभाग प्रमुख बिजेंदर कुमार एवं जिला संयोजक सोनू सरकार ने कहा शिक्षा में भ्रष्टाचार को खत्म करने को लेकर विद्यार्थी परिषद आज संकल्प लिया है। जब तक जिला शिक्षा कार्यालय को शिक्षा माफिया एवं भ्रष्ट कर्मचारी एवं जिले के बड़े पदाधिकारी पर कार्रवाई नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगी क्योंकि सभी लोग के गठजोड़ से ही भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया जा रहा है। कभी निरीक्षण के नाम पर अवैध वसूली कभी प्रति नियोजित के नाम पर गोरख धंधा चल रहा है। इसमें बड़े पदाधिकारी से लेकर तथाकथित शिक्षक नेता कर्मचारी के गठजोड़ से यह धंधा वर्षों से चल रहा है। विद्यार्थी परिषद शिक्षा बचाओ आंदोलन पूरे जिले में चलाएगी।

इस मौके पर नगर अध्यक्ष राजाजीत एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा 20 अगस्त से पांच सितंबर तक सदस्यता अभियान बेगूसराय के सभी कॉलेजों, टेन प्लस टू हाई स्कूल कोचिंग एवं स्कूल में चलाया जाएगा।  25 अगस्त से 10 सितंबर तक सभी कॉलेज एवं टेन प्लस टू में कॉलेज इकाई गठन किया जाएगा।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य कुमार एवं नगर सह मंत्री कमल कुमार ने कहा कि बेगूसराय नगर के सैकड़ों स्थान पर 15 अगस्त के अवसर पर तिरंगा झंडा फहराया जाएगा। इसमें सभी छात्र छात्राओं से अपने-अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए, हर घर तिरंगा अभियान चलाया जाएगा।

इस मौके पर नगर सह मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि सभी कॉलेजों में नामांकन सहायता काउंटर खोला जाएगा। इस मौके पर नगर सह मंत्री राजा, रवि, सोनू, गुलशन, अमित, प्रकाश आदि उपस्थित थे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed