बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
मंझौल ओ०पी० अन्तर्गत पु०अ०नि० जिआउद्यीन खान एवं सशस्त्र बल मंझौल ओ०पी० के द्वारा मंझौल मार्केट, मेजर मुकेश भवन के पास SH – 55 पर रात्री गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में दो अपराधी संदिग्ध अवस्था में पुलिस को देखकर भागने लगे । रात्री पुलिस गश्ती के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 देशी कटटा के साथ दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।
समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अवैध हथियार बरामद किया गया तथा आपराधिक घटना को टाल दिया गया । गश्ती दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।
इन अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कांड : चेरियाबरियारपुर ( मझौल ओ०पी० ) थाना काड़ स० 197 / 22 दिनांक 05.0822 धारा- 25 ( 1- बी )126 / 35 आर्म्स एक्ट ।
बरामदगी / जप्ती
01. देशी कट्टा -01
02. मोबाईल 02
अभियुक्त का नाम , पता एवं आपराधिक इतिहास : 01. सुजीत कुमार पे० अरबिन्द चौधरी सा० कोरिया हैबतपुर वार्ड नं0-05 थाना- मुफ्फसिल जिला- बेगूसराय ।
02. मो० संवाज पे० मो० सादिव उर्फ काशिव सा० कोरिया हैबतपुर वार्ड नं0-05 थाना- मुफ्फसिल जिला – बेगूसराय ।