Fri. Jul 18th, 2025

मंझौल ओपी क्षेत्र में एक देसी कट्टा के साथ दो अपराधी रात्रि गश्ती के दौरान गिरफ्ता

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

मंझौल ओ०पी० अन्तर्गत पु०अ०नि० जिआउद्यीन खान एवं सशस्त्र बल मंझौल ओ०पी० के द्वारा मंझौल मार्केट, मेजर मुकेश भवन के पास SH – 55 पर रात्री गश्ती के क्रम में वाहन चेकिंग किया जा रहा था। इसी क्रम में दो अपराधी संदिग्ध अवस्था में पुलिस को देखकर भागने लगे । रात्री पुलिस गश्ती के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 01 देशी कटटा के साथ दोनों अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।

समय पर पुलिस की त्वरित कारवाई से अवैध हथियार बरामद किया गया तथा आपराधिक घटना को टाल दिया गया । गश्ती दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा ।

इन अपराधियों के विरुद्ध दर्ज कांड : चेरियाबरियारपुर ( मझौल ओ०पी० ) थाना काड़ स० 197 / 22 दिनांक 05.0822 धारा- 25 ( 1- बी )126 / 35 आर्म्स एक्ट ।

बरामदगी / जप्ती
01. देशी कट्टा -01
02. मोबाईल 02

अभियुक्त का नाम , पता एवं आपराधिक इतिहास : 01. सुजीत कुमार पे० अरबिन्द चौधरी सा० कोरिया हैबतपुर वार्ड नं0-05 थाना- मुफ्फसिल जिला- बेगूसराय ।

02. मो० संवाज पे० मो० सादिव उर्फ काशिव सा० कोरिया हैबतपुर वार्ड नं0-05 थाना- मुफ्फसिल जिला – बेगूसराय ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed