बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
जिले के रतनपुर ओ०पी० अंतर्गत ई-रिक्शा संचालक हत्याकांड में संलिप्त 01 अपराधी गिरफ्तार क्या गया तथा पुलिस की दविश के कारण एक अन्य अपराधी ने न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना के संबंध में आपको बता दें कि 29.07.22 को ई रिक्सा संचालक संजय सोनी, पे० श्री मिस्त्री साह सा० नागदह वार्ड नं० 13 थाना मुफ्फसिल ( सिंघौल ) जिला – बेगूसराय को जी०डी० कॉलेज के सामने बजरंग चौक के पास जबरदस्ती बैरियर वसुली के विवाद में एजेन्ट 01. मनीष कुमार 02. उलीया साह 03. नीतिश साह एवं 04 अमन कुमार पे० कलानन्द सिंह सा० सिहमा थाना मटिहानी जिला- बेगूसराय के द्वारा मारपीट किया गया था। जिसके कारण इनकी मृत्यु हो गयी थी ।
इस घटना में संलिप्त मनीष कुमार पे० विनोद साह सा० मीरगंज वार्ड नं0 23 थाना – नगर जिला – बेगूसराय को जी०डी० कॉलेज के पास से गिरफ्तार किया गया है। एक अन्य अपराधी अमन कुमार पे० कलानंद सिंह सा० सिहमा थाना — मटिहानी जिला – बेगूसराय द्वारा न्यायालय में आत्मसमर्पण किया गया है ।
दर्ज कांड : नगर ( रतनपुर ओ०पी० ) थाना कांड सं0 455 / 22 , दिनांक 29.07.22 धारा 387/302 / 34 भा 0 द 0 वि ० ।