Fri. Jul 18th, 2025

बेगूसराय :: राज्यस्तरीय सुबर्तो मुखर्जी फुटबॉल खेल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जिला टीम पटना रवाना।

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार तथा जिला प्रशासन, पटना के संयुक्त तत्वावधान में 06 से 10 अगस्त तक पटना जिले में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय सुबर्तो मुखर्जी फुटबॉल (बालक) अंडर-17 प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आज बेगूसराय जिले की ओर से एस.ए.एस उच्च विद्यालय, बलिया की टीम को विभाग द्वारा जर्सी प्रदान कर रवाना किया गया।


इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने कहा कि  फुटबॉल खेल किसी परिचय का मोहताज नही है, आज अंतराष्ट्रीय स्तर पर इस खेल की अलग पहचान बनती जा रही है। बेगूसराय के खिलाड़ियों ने भी विद्यालय खेलों में कई मेडल जीत कर लाए हैं। जिले की सुभकामना आपलोगों के साथ है, आप बेहतर प्रदर्शन करें।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक बिश्वजीत कुमार, फुटबॉल संयोजक-चिरंजीव ठाकुर, शारीरिक शिक्षा शिक्षक रितेश कुमार, अमन कुमार, वॉलीबॉल खिलाड़ी कृष्ण कुमार, कार्यालयकर्मी अरविंद मिश्रा मौजूद थे।

बेगूसराय जिले की टीम :-

फुटबॉल बालक:-17(बालक)-
मधुकांत कुमार, उनमेश कुमार हर्ष, देवेश राज, शिवम कुमार, साहिल पटेल, पांडव कुमार, लक्की राज, उगन देव, आकाश कुमार,अमन कुमार, बिट्टू कुमार,अभय सरकार, अंकित सरकार, श्याम कुमार
टीम प्रभारी:- अजय कुमार एवं रौशन कुमार

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed