बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
@फाइनल मैच में बलिया विद्यालय की टीम ने शालिग्रामी विद्यालय को 2-0 से हराकर बनी विजेता टीम
कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार पटना एवं जिला प्रशासन बेगूसराय के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर-17 प्रतियोगिता का फाइनल मैच मटिहानी मैदान में एस.ए.एस उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया और उच्च विद्यालय शालिग्रामी के बीच खेला गया।
इस मैच में बलिया विद्यालय की टीम ने शालिग्रामी विद्यालय की टीम को 2-0 से हराकर विजेता बनी। बलिया टीम की ओर से अंकित सरकार एवं पांडव कुमार ने एक-एक गोल किया।
जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में विजेता दल होने के कारण एस.ए.एस उच्च विद्यालय बलिया की टीम राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी। इस अवसर पर वरीय उप समाहर्ता-सह- उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फाइनल मैच का शुभारंभ करते हुए कहा कि खेल खिलाड़ियों के उत्थान हेतु खेल विभाग कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खिलाड़ी खेलों पर भी ध्यान दें,खेल से खिलाड़ियों के व्यक्तित्व का निखार होता है।
फाइनल मैच समाप्ति पर खेल पदाधिकारी श्री निशांत कुमार के द्वारा एस.ए.एस उच्च विद्यालय बलिया की टीम को विजेता और शालीग्रामी विद्यालय की टीम को उपविजेता ट्रॉफी प्रदान की गई। साथ ही विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को मेडल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रामाश्रय ठाकुर, चंद्रकांत जी, फुटबॉल संयोजक चिरंजीव ठाकुर, शारीरिक शिक्षक अरविंद कुमार, मैच रेफरी-अमन कुमार, रौशन कुमार,रितेश कुमार एवं कृष्ण कुमार मैजूद थे।
विजेता टीम
एस.ए.एस उच्च माध्यमिक बलिया- मधुकांत कुमार, उमेश कुमार हर्ष, देवेश राज, शिवम कुमार, साहिल पटेल, पांडव कुमार, लक्की राज, उगन देव, आकाश कुमार, अमन कुमार, बिट्टू कुमार,अभय सरकार, अंकित सरकार, श्याम कुमार।
जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार ने बताया कि राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए एस.ए.एस बलिया की टीम जिले का प्रतिनिधित्व करने के लिए दिनांक 6-8-2022 को पटना के लिए रवाना होगी।