बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार ने देशवासियों के दिलों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और राष्ट्रीय ध्वज के इतिहास से रूबरू कराने तथा उसके सम्मान में हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया। ‘हर घर तिरंगा’ अभियान का उद्देश्य लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष को चिह्नित करने के लिए इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है।
स्वतंत्रता के 75वें वर्ष में एक राष्ट्र के रूप में ध्वज को सामूहिक रूप से घर लाना न केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध बनाने बल्कि राष्ट्र-निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक बन जाता है।
बेगूसराय में अभियान को बढ़ावा देने के प्रयास में बरौनी रिफाइनरी ने हर घर तिरंगा जागरूकता रथ लॉन्च किया। बेगूसराय में गांवों के दूरदराज के हिस्सों तक पहुंचने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए रथ को श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने 3 अगस्त, को बरौनी रिफाइनरी से श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री टी के बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राउत, मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड सी), श्री एस जी वेंकटेश, मुख्य महाप्रबंधक (टीएस एंड एचएसई), महाप्रबंधकगण, उप महाप्रबंधकगण, श्री मिथलेश कुमार, सचिव, आईओओए, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी, आईओओए, श्री रजनीश रंजन, डीजीएस, बीटीएमयू और बरौनी रिफाइनरी के अन्य अधिकारी की उपस्थिति में झंडी दिखाकर रवाना किया था।
रथ 3 से 15 अगस्त तक बेगूसराय गांवों, नगर और रिफाइनरी टाउनशिप में अभियान का प्रचार करेगा। हर घर तिरंगा अभियान के हिस्से के रूप में सभी नागरिकों द्वारा विभिन्न गतिविधियों पर एक लीफ़-लेट बनाया गया है। जिसमें 13-15 अगस्त तक सभी नागरिकों द्वारा घर पर ध्वजारोहण, राष्ट्रीय ध्वज को पिन करना और राष्ट्रीय ध्वज के साथ सेल्फी को harghartirang.com पर अपलोड करना शामिल है। रथ के माध्यम से लीफ़-लेट को आम जनता के बीच वितरित किया जा रहा है।