Fri. Jul 18th, 2025

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, बरौनी रिफायनरी की बैठक आयोजित, कार्यालयों में हिंदी के प्रयोग पर विशेष बल

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय की बैठक डिजिटल माध्यम से श्री राजेंद्र कुमार झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी प्रमुख बरौनी रिफाइनरी सह अध्‍यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, बरौनी, बेगूसराय की अध्यक्षता में वर्ष 2022 की पहली छ्माही बैठक का आयोजन किया गया।

नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समिति, बरौनी के सदस्य सचिव श्री शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी, बरौनी रिफाइनरी द्वारा बैठक की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और बैठक में शामिल सभी प्रतिनिधियों का स्वागत किया गया। तत्‍पश्‍चात् पिछली नराकास बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि तथा हिन्‍दी के प्रगामी प्रयोग की समीक्षा की गई।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री राजेंद्र कुमार झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफाइनरी ने कहा कि “अध्यक्ष का दायित्व ग्रहण करने के बाद आप लोगों से ये मेरी पहली मुलाक़ात है। जैसा कि आप सभी जानते हैं कार्यालय के कामकाज में राजभाषा हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने और उसके प्रगामी प्रयोग को सुनिश्चित करने के लिए गृह मंत्रालय के राजभाषा विभाग ने देश के उन सभी नगरों में जहां केंद्रीय सरकार के 10 या इससे अधिक कार्यालय हैं, नगर राजभाषा कार्यान्‍वयन समितियों का गठन किया है।

हमें राजभाषा संबंधी अपनी उपलब्धियों को साझा करने, कार्यान्वयन में आ रही समस्याओं और चुनौतियों पर विचार-विमर्श करने के लिए एक मंच प्रदान किया है। आज तकनीकी ने हमें अवसर दिया है कि हम सभी अपने-कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग से सुगमता से कर सकें। विभिन्न तकनीकी साधनों की मदद से हिन्दी में कार्य करना बहुत ही सरल हो गया है। भारत सरकार को हम सभी से अपेक्षा है कि हम सभी हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाएं।

बैठक में कार्यालय प्रमुख का शामिल होना अनिवार्य है अतः इसे सुनिश्चित करें। वार्षिक कार्यक्रम के अनुपालन को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें। कार्यालयों में हिन्दी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए ई-टूल्स का प्रयोग अधिक से अधिक करें, ताकि निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सके”।

प्रगामी प्रयोग की समीक्षा के पश्चात बैठक में उपस्थित भारत सरकार के प्रतिनिधि श्री निर्मल कुमार दूबे, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) ने भारत सरकार की अपेक्षाओं और अनिवार्यताओं पर प्रकाश डाला और कार्यान्वयन को बढ़ाने और आंकड़ों के संकलन में उपयोगी मदों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कार्यालय में जांच बिन्दु स्थापित करें और उसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें।

धारा 3(3) अनिवार्य रूप से द्विभाषी में ही जारी करें। हिन्दी पत्राचार में हिन्दी ई-मेल की भी गणना करें। हिन्दी प्रचार के लिए अलग से रजिस्टर बनाएं ताकि रिपोर्ट भरने के साथ-साथ निरीक्षण के समय भी सुगमतापूर्वक आंकड़ें उपलब्ध हो सकें। मूल काम अधिक से अधिक हिन्दी में करने का प्रयास करें। उन्होने रिपोर्ट तैयार करते समय सभी मदों को ध्यानपूर्वक पढ़ने पर विशेष ज़ोर दिया।

बैठक में केंद्रीय विद्यालय, सीआरपीएफ़, सीआईएसएफ़, यूको बैंक, भारतीज जीवन बीमा निगम, बरौनी रिफाइनरी, यूनियन बैंक, नवोदय विद्यालय और अन्य सरकारी कार्यालयों के कार्यालय प्रमुख और प्रतिनिधि बैठक में शामिल हुए।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed