बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय जिले में आयोजित जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर-17 खेल प्रतियोगिता का आयोजन मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान में किया गया। इस प्रतियोगिता में के.एल. उच्च विद्यालय मटिहानी, टी एन उच्च विद्यालय शालिग्रामी, उड़ान इंटरनेशनल स्कूल बेगूसराय, लेफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल बछवारा, उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली वीरपुर, एस.ए.एस उच्च माध्यमिक विद्यालय बलिया बेगूसराय की टीम ने भाग लिया।
वरीय उप समाहर्ता-सह- उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा श्री निशांत कुमार ने बताया कि आज पहला मैच लेफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल एवं खरमौली विद्यालय के बीच हुआ, जिसमें लेफ़ोर्ड इंटरनेशनल स्कूल की टीम 1-0 से विजय हुई। लेफोर्ड स्कूल की ओर से अमन कुमार ने गोल किया दूसरा मैच मटिहानी और शालिग्रामी विद्यालय के बीच हुआ। जिसमें शालिग्रामी की टीम 2-0 से विजय हुई।
पहला सेमीफाइनल मैच लीफोर्ड इंटरनेशनल स्कूल एवं एस.ए.एस उच्च विद्यालय बलिया के बीच हुआ, जिसमें बलिया विद्यालय की टीम ने 1-0 से विजय प्राप्त किया, जिसमें अंकित सरकार ने गोल किया एवं दूसरा सेमीफाइनल मैच शालिग्रामी विद्यालय एवं उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के बीच हुआ,जिसमें शालिग्रामी की टीम 2-0 से विजय हुई ,मोहम्मद जाबिद एवं अमन कुमार ने टीम की तरफ से गोल किया।
सेमीफाइनल में शालिग्रामी विद्यालय एवं एस.ए.एस उच्च विद्यालय बलिया की टीम विजेता होने के कारण कल मटिहानी उच्च विद्यालय के मैदान में फाइनल मैच में खेलेगी।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय मटिहानी के प्रधानाध्यापक श्री चंद्रकांत जी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर आज के खेल का सुभारम्भ करते हुए कहा की खिलाड़ी को हमेशा देश के लिए खेलने का सपना देखना चाहिए खेल स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना से खेलना चाहिए।बिहार सरकार राज्य में खेल-खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। करोनाकाल में भी वित्तीय परेशानी के बावजूद खेल विभाग के फंड में कोई कटौती नही की गई है,सरकार खिलाड़ियों को राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खेलो में पदक लेने पर नौकरी के साथ नगद पुरुस्कार भी दे रही है।
साथ ही खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर जिले में खेल भवन तथा हर प्रखंड में स्टेडियम का निर्माण करवा रही है।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक विश्वजीत कुमार, फुटबॉल संयोजक चिरंजीवी ठाकुर, मैच रेफरी रौशन कुमार,अमन कुमार,रितेश कुमार, वॉलीबॉल कोच कृष्ण कुमार एवं बलिया टीम के कोच अजय कुमार उड़ान इंटरनेशनल स्कूल के कोच अनिल कुमार इत्यादि मौजूद थे।
इस अवसर पर जिला खेल संयोजक श्री विश्वजीत कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कल एसएस उच्च विद्यालय बलिया एवं शालिग्रामी विद्यालय के बीच कल 2:00 बजे से मटिहानी मैदान में फाइनल मैच का आयोजन किया जाएगा । विजेता टीम राज्यस्तरीय सुब्रतो फुटबॉल प्रतियोगिता में बेगूसराय का प्रतिनिधित्व करेंगे।