Sat. Jul 19th, 2025

बेगूसराय :: जिलास्तरीय गायन प्रतियोगिता के समापन ऑडिशन में 40 प्रतिभागियों ने लिया भाग, 5 चयनित

 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ लेट्स इंस्पायर बिहार एवं टीम प्रियम के सौजन्य से फिल्मी युवा गायकों को दे रहा मौका।

@ कला-संस्कृति से भटके युवाओं को नई दिशा दिखाने की प्रयास।

बेगूसराय जिले के रतनपुर स्थित फण्डामेंटल इंग्लिश स्कूल के सभागार में रविवार को जिलास्तरीय गायन प्रतियोगिता का समापन ऑडिशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा सांस्कृतिक संस्था फिल्मी युवा द्वारा आयोजित युवाओं में प्रतिभा को उजागर करने को लेकर कार्यक्रम लेट्स इंस्पायर बिहार से प्रेरित होकर एवं सामाजिक संगठन टीम प्रियम के सौजन्य से किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संयोजक जीतांशु अंजन ने किया। वहीं लगभग 40 बच्चों ने ऑडिशन में अपनी गायकी की प्रस्तुति दी जिसमें संस्था के द्वारा 5 प्रतिभागी इशिका, तन्नू, रघुवीर, दिव्याश्री एवं आँचल रानी को चयनित पत्र देकर आगामी चरण के लिए चयनित किया गया।

संयोजक जीतांशु अंजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के बीच संगीत और कला के प्रति रुचि पैदा करने की कोशिश है। ज्ञात हुआ कि जिस तरह आईपीएस विकास वैभव लेट्स इंस्पायर बिहार के माध्यम से अपने बिहार की खोई संस्कृति और विरासत को पुनः नया रूप दिलाने के प्रयास में हैं तो उनसे ही प्रेरित होकर प्लेटफॉर्म को तैयार किया। जिससे कला एवं संस्कृति को जिसमें बीहट के प्रियम रंजन द्वारा संचालित सामाजिक संगठन टीम प्रियम का पूर्ण सहयोग रहा है। इस कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर इंडियन आइडल फेम रूपम रम्या के नेतृत्व में पूरे जिले से चयनित प्रतिभागियों को फाइनल के लिए तैयार की जाने की योजना है। फिल्मी युवा के माध्यम से पूरे जिले से प्रतिभा उजागर कर राज्य तक पहुंचाने का प्रयास है।

निर्णायक के रूप में संगीत शिक्षिका राजमणि कुमारी उपस्थित रहीं। उपस्थित अतिथि के रूप में कॉलेजिएट स्कूल के पूर्व प्राचार्य अरुण कुमार सिंह, उच्च विद्यालय बिक्रमपुर के प्राधानाचार्य नंद किशोर झा, समाजसेवी रणधीर कुमार, शिक्षिका अर्चना कुमारी, संस्थान के निदेशक मोहन कुमार सिंह एवं प्रधानाध्यापक अमित कुमार, टीम प्रियम के संयोजक प्रियम रंजन सिंह ने कार्यक्रम की सराहना की। संस्था के द्वारा निर्णायिका एवं उपस्थित अतिथियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्थानीय स्तर पर छिपी हुई प्रतिभा को उभारना है।

धन्यवाद ज्ञापन करते हुए फिल्मी युवा के सचिव सुमित चौधरी ने विद्यालय परिवार सहित उपस्थित लोगों को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किया जिन्होनें कार्यक्रम के प्रति अपना सकरात्मक सहयोग देकर सफल बनाया।

सफल आयोजन के पीछे आयोजनकर्ता युवा संस्था फिल्मी युवा के सचिव सुमित चौधरी, संयोजक जीतांशु अंजन, कार्यकारिणी प्रमुख किशन कुमार, प्रिंस कुमार एवं टीम प्रियम के दिलखुश कुमार की अहम भूमिका रही। बरौनी, बलिया, बीहट, बीरपुर, चेरियाबरियारपुर, बछवाड़ा और बेगूसराय क्षेत्र के साथ ही ऑडिशन का समापन हो चुका है इसके उपरांत आगामी चरण सेमीफाइनल कर फिनाले का आयोजन किया जाएगा।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed