Sun. Jul 20th, 2025

50 हजार का इनामी कुख्यात, दर्जनों हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी एवं शस्त्र अधिनियम का फरार कुख्यात अपराधी महंथा गिरफ्तार

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बेगूसराय पुलिस एवं S.T.F बिहार की संयुक्त कार्रवाई में दर्जनों हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी एवं शस्त्र अधिनियम के 50 हजार का ईनामी फरार कुख्यात अपराधी श्वेत कुमार उर्फ महंथा को गिरफ्तार किया गया है।

खबरों के अनुसार 30 तारीख की रात्री 21:00 बजे बेगूसराय पुलिस एवं S.T.F बिहार की संयुक्त कार्रवाई में 50 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधकर्मी श्वेत कुमार उर्फ महंथा पे० उपेन्द्र महतो सा० देवपुरा थाना – नावकोठी जिला – बेगूसराय को बक्सर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन नं० 13202 कुर्ला पटना एक्सप्रेस से गिरफ्तार किया गया ।

उक्त कुख्यात अपराधकर्मी के द्वारा बिगत 29 साल में दर्जनों हत्या / डकैती / लूट / रंगदारी एवं शस्त्र अधिनियम की घटनाओं को अंजाम दिया गया है ।

छापेमारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं कर्मी को अलग से पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता एवं आपराधिक इतिहास 

01. श्वेत कुमार उर्फ महंथा पे० उपेन्द्र महतो सा ० देवपुरा थाना नावकोठी जिला – बेगूसराय ।

आपराधिक इतिहास –
( क ) बखरी ( परिहारा ) थाना कांड सं० 05 / 15 दिनांक 08.01.15 धारा 25 ( 1 – बी ) ए 0 / 26 / 35 आर्म्स एक्ट
( ख ) बखरी ( परिहारा ) थाना कांड सं० 14 / 18 दिनांक 20.01.18 धारा -302 / 120 ( बी ) / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

( ग ) बखरी ( परिहारा ) थाना कांड सं० 212 / 21 दिनांक 240721 धारा- 25 ( 1- बी) ए 0 / 26 / 35 आर्म्स एक्ट।

( घ ) खगड़िया रेल थाना कांड सं0 49 / 09 दिनांक धारा 395 / 397 भा0द0वि०।

( ड ) खगड़िया ( गंगौर ) थाना कांड सं० 213 / 12 दिनांक 03.05.12 धारा -447 / 341 / 323/324 / 34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट।

( च ) नावकोठी थाना कांड सं0 63 / 06 दिनांक 05. 11.06 धारा 307 / 386 / 387 भा ० द ० वि ० ।

( छ ) दलसिंहसराय थाना कांड सं0 167 / 06 दिनांक 30.07.06 धारा 395 भा०द०वि ० ।

( ज ) नावकोठी थाना कांड सं0 57 / 94 दिनांक 18.06.94 धारा -147 / 149 / 448 / 379 / 380 भा०द०वि० ।

( झ ) नावकोठी थाना कांड सं० 54/11 दिनांक 02.06.11 धारा -147 / 148 / 149 / 186 / 353 / 386 / 323 / 114 / 307 / 427 भा०द०वि०

(यां ) नावकोठी थाना कांड सं० 24 / 10 दिनांक धारा 302 / 34 भा0द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट

( ट ) नावकोठी थाना कांड सं 0 64 / 06 दिनांक 05.11.06 धारा -25 ( 1 बी ) ए 0 / 26 आर्म्स एक्ट

( ठ ) नावकोठी थाना कांड सं0 21 / 21 दिनांक 16.0221 धारा 302 / 120 बी / 34 भा0 द0वि0 एवं 27 आर्म्स एक्ट ।

 

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed