बेगूसराय , विजय कुमार सिंह।।
आज कारगिल विजय सभा भवन में उप विकास आयुक्त सुशांत कुमार ने बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद पटना द्वारा 30.07.2022 को आयोजित डिप्लोमा – सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( DCECE ( PE / PPE ) -2022 एवं 31.07.2022 को आयोजित डिप्लोमा – सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा ( DCECE ( PM / PMD ) -2022 के सफल संचालन एवं विधि व्यवस्था के बिषय में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक की।
ये परीक्षाएं जिले के 08 परीक्षा केंद्रों पर 30.07.2022 को पूर्वा . 11 बजे से अप . 01.15 बजे तक आयोजित डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा अंतर्गत विषय समूह पीई / पीपीई में कुल 5749 आयर्थियों तथा 31.07.2022 को पूर्वा . 11 बजे से अप . 1.15 बजे तक आयोजित विषय समूह पी.एम. में कुल 143 तथा अप . 02 बजे से अप . 4.15 बजे तक आयोजित विषय समूह पी . एम . एम . में कुल 2325 अभ्यर्थियों को शामिल होना है ।
बैठक के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक ( मु . ) , अनुमंडल पदाधिकारी सदर बेगूसराय सहित सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी , केंद्राधीक्षक आदि उपस्थित थे ।
इस अवसर पर उन्होंने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि परीक्षा स्वच्छ , कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो , इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की है । इसलिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने – अपने निर्धारित उत्तरदायित्वों का शत – प्रतिशत निर्वहन करना करने के साथ – साथ पर्षद द्वारा जारी एसओपी के अनुरूप कोविड -19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग , अभ्यर्थियों का सैनिटाईजेशन , धर्मल स्कैनिंग प्रवेश द्वार पर सोशल डिस्टेंशिग के उनके सुरक्षित अनुपालन कराते प्रवेश एवं सीधे परीक्षा का तक पहुंचने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई संबंधित केंद्राधीक्षक के सहयोग से करेंगे ।
परीक्षा केंद्र का प्रवेश गेट प्रातः 7 से अभ्यर्थियों के प्रवेश के लिए खोल दिया जाएगा तथा किसी भी परीक्षार्थी का परीक्षा कक्ष में अपने साथ किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण यथा मोबाईल , इलेक्ट्रॉनिक गैजेट आदि के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा । उन्होंने बताया कि परीक्षा कक्ष में कदाचार / इम्पर्सोनेशन को रोकने के लिए सभी प्रकार की विशेष व्यवस्थाएं की गई है तथा इसके तहत केंद्रों पर आवश्यक जैमर लगाए जाने के साथ – साथ परीक्षा केंद्रों पर बायोमेट्रिक आइडेंटिफिकेशन की जाएगी। उसमें अभ्यर्थियों के अंगूठे के निशान , ओएमआर शीट के बारकोड तथा फोटो कैप्चर की व्यवस्था की गई है । बायोक आइडेंटिफिकेशन के दौरान बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी का थंब इम्प्रेसन लेने के पहले डिमको सैनिटाईज किया जाएगा ।
उन्होंने सभी केंद्राधीक्षक , वीक्षक , फ्लाइंग स्क्वैड एवं प्रतिनियुक्त पदाधिकारी / पुल पदाधिकारी को निदेश देते हुए कहा कि वे सजग रह कर परीक्षा कक्ष में मोबाइल / ब्लूटूथ / किसी भी के इलेक्ट्रॉनिक गजट आदि पर सख्ती से रोक लगाने की सुनिश्चित का निर्देश दिया । साथ ही सभी प्रतिनियुक्त स्थिर दंडाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एडमिट कार्ड पर छपे फोटो , जो केंद्राधीक्षक बास उपलब्ध रहता है , से परीक्षार्थी के चेहरे का रैंडम चैकिंग करना सुनिश्चित करेंगे , ताकि इम्प्रसोनेशन नहीं हो के उड़नदस्ता दल में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी / पुलिस पदाधिकारी को भी निदेश दिया गया कि वे अपने आवंटित परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करेंगे तथा परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थी के चेहरे के मिलान एडमिट कार्ड में लगे फोटोरेंडम चैंकिंग करेंगे तथा यदि कोई अभ्यर्थी इम्पर्सोनेशन कर रहा हो तो उसे तुरंत गिरफ्तार कर लेंगे ।
इसी कक्ष की स्थापना बेगूसराय एवं अनुमंडल संदर्भ हेतु संयुक्त आदेश ने यह भी बताया गया कि परीक्षा अवधि के लिए कारगिल विजय सभा भवन में गई है जिसका दूरभाष संख्या 06243-222835 है । अनुमंडल पदाधिकारी , सदर पदाधिकारी , सदर बेगूसराय परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे।