बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय में फिर नाइटी पहने अपराधी ने जूता-चप्पल व्यवसायी के घर में 70-80 लाख से अधिक की चोरी कर ली है। घटना टाउन थाना क्षेत्र के हरर्ख मोहल्ला की है।
खबरों के अनुसार रात करीब एक बजे नाइटी पहना नकाबपोश अपराधी, मो. शाहनवाज आलम उर्फ मुन्ना के घर में घुसा और करीब 45 लाख नगद एवं चार सौ ग्राम से अधिक सोना लेकर फरार हो गया। सुबह में गोदरेज टूटा देख कर घटना की जानकारी मिली। खबर सुन मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जुट गई है। पुलिस घर में लगे सीसीटीवी सहित आसपास लगे सीसीटीवी को खंगाल कर अपराधी की पहचान में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज में नाइटी पहने हुए एक व्यक्ति साफ दिख रहा है और घर के अंदर जाने के बाद घर का सीसीटीवी बंद कर दिया। लेकिन पड़ोस में लगे सीसीटीवी में वह कैद हो गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
घटना को लेकर लोगों ने कहा कि नाइटी पहन कर अपराधी जिला मुख्यालय में लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दे रहा है, लेकिन पुलिस उद्भेदन करने में विफल है। कुछ महीने पहले भी लोहिया नगर में नाइटी पहने अपराधियों ने चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया था, लेकिन पुलिस अभी तक उस घटना का भी उद्भेदन नहीं कर सकी है।
पीड़ित व्यवसायी शाहनवाज आलम ने बताया कि मैं अपने घर पर से ही स्पारकी, खादिम सहित अन्य ब्रांडेड कंपनियों का जूता थोक कारोबार करत हूँ। जिसकी बिक्री का रुपया जमा नहीं कर सके थे और बहन की शादी के लिए भी जमीन बेचकर पैसा रखा हुआ था। नाइटी पहन कर आए अपराधी ने करीब 44 लाख 85 हजार रूपया तथा दो सौ ग्राम से अधिक ज्वेलरी एवं 22 सोने-चांदी का सिक्का गोदरेज से लेकर भाग निकला।
सीसीटीवी से स्पष्ट हो रहा है कि अपराधी घर में घुसा और चोरी कर गोदाम के रास्ते निकला है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे के आधार पर अपराधियों की पहचान कर इस घटना को जल्द से जल्द उद्भेदन करने की बात कही है। लेकिन पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए ऐसा लग नहीं रहा है कि इस घटना का उद्भेदन जल्द हो पाएगा।