बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बिहार झारखंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन (बीएसएसआर यूनियन)के सदस्यों द्वारा बेगूसराय शहर के विभिन्न चौक चौराहे पर सरकार के दवा नीति के खिलाफ आमजनो के बीच हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
नुक्कड़ सभा के माध्यम से आम जनता को दवा की मूल्य वृद्धि, आवश्यक दवाओं की अनुपलब्धता एवं दवाओं तथा मेडिकल उपकरणों पर ज़ीरो GST जैसे समस्याओं पर चर्चा की गई।
नुक्कड़ सभा की अध्यक्षता यूनियन के अध्यक्ष अमर नाथ झा ने किया, एवं सरकार से दवाओं पर सभी तरह के कर को खत्म करने की मांग की।
सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य उपाध्यक्ष आर एस रॉय ने दवा की ऑनलाइन मार्केटिंग, पेटेंट कानून में अनावश्यक संशोधन एवं दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार से प्रभावी कदम उठाने की मांग की।
राज्य सचिव पी के वर्मा ने दवा के सरकारी कंपनियों के पुनर्जीवित एवं आवश्यक दवाओं के उपलब्धता की गारंटी की मांग की।
यूनियन के सचिव राकेश कुमार ने सम्बोधित करते हुए दवा के दाम कम करते हुए, सकल घरेलू उत्पाद के पांच प्रतिशत स्वास्थ्य के लिए व्यस्था करने की मांग रखी।
आज के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत यूनियन कार्यालय से हुई। जो डाकबंगला चौक, महिला कॉलेज, काली स्थान, नगरपालिका चौक होते हुए हड़ताली मोड़ पर समाप्त हुआ।
अन्त में एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय समाहर्ता के माध्यम से अपने मांगपत्र को माननीय प्रधानमंत्री को प्रेषित किया। इस दौरान हजारों लोगों से अपनी मांगों के समर्थन में हस्ताक्षर लिए, जो नवंबर महीने में दिल्ली में अखिल भारतीय स्तर पर महामहिम राष्ट्रपति को सौंपा जाएगा।
आज के कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा मनीष कुमार, ब्रजेश कुमार, सुजय कुमार, राहुल कुमार, ईश्वर प्रतीक, सोनु कुमार, अशोक झा, कुंदन कुमार, रोहित कुमार, राजेश कुमार, अल्लाउद्दीन लश्कर ,प्रमोद कुमार इत्यादि ने अपनी मुख्य भूमिका निभाई।