Sat. Jul 19th, 2025

पौधारोपण से सभी जीवो को जीवन मिलता है, पौधारोपण सर्वोत्तम समाज सेवा है — एबीवीपी

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बेगूसराय नगर इकाई के द्वारा खम्हार, वभनगामा, चंदपुरा व सांख में पौधा लगाया व पूर्व में बने वृक्ष मित्र के बीच सैकड़ो की संख्या में पौधे का वितरण किया गया।

वृक्ष मित्र को पौधा देते हुए पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजित चौधरी ने बताया कि समाज सेवा के विभिन्न आयामों में पौधारोपण सर्वोत्तम आयाम है, क्योंकि इस पुनीत कार्य से सभी जीवो को जीवन मिलता है। विद्यार्थी परिषद समाज के हितार्थ अपने स्थापना काल से कार्य करते रहा है। इसी सेवा का प्रतिफल है कि विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में सर्वोच्च पदों पर कार्यरत हैं।

जिला संयोजक सोनू कुमार ने कहा कि वृक्षारोपण अभियान के तहत अलग-अलग स्थानों पर पौधा लगाया गया, जिसमें संस्था के शिक्षक एवं ग्रामीणों ने विद्यार्थी परिषद के प्रति आभार जताते हुए कहा कि विद्यार्थी परिषद एकमात्र ऐसा छात्र संगठन है जो जाति, धर्म, क्षेत्रयत्ता की भावना से ऊपर उठकर समाज की सेवा में लगा रहता है। अब तक जिले में 4500 पौधा विद्यार्थी परिषद द्वारा लगाया व वितरण किया गया है।

नगर अध्यक्ष कमलेश कुमार व छात्र नेता मुकुंद कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद शैक्षिक, सामाजिक व सांस्कृतिक क्षेत्रों में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। आज के पर्यावरण व परिस्थिति संकट की स्थिति किसी से छुपी नहीं है।

परिषद द्वारा इसी संकट से समाज को बचाने और पर्यावरण संरक्षण हेतु पिछले वर्ष मिशन आरोग्य संजीवनी के तहत पौधारोपण महाअभियान का कार्यक्रम तय किया गया था। अभाविप ने अपने सेवा कार्य व कोरोना रूपी महामारी से बचने हेतु जन जागरण अभियान से एक दायित्ववान संगठन होने का प्रमाण दिया है।

मौके पर अमन, नीतिश, रविशंकर, प्रणव, कार्ति, विवेक, सुबोध, आकाश, केशव, गौरव व अन्य मौजूद रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed