Fri. Jul 18th, 2025

20वीं दो दिवसीय जिला स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ :: अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ के लिए जरूरी है खेल – आर के झा

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

कल्याण केंद्र एवं जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित 20वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ बरौनी रिफाइनरी टाउनशिप स्थित जुबली हाॅल मे आज शनिवार को हुआ।

बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आर के झा, मुख्य महाप्रबंधक सह कल्याण केंद्र अध्यक्ष प्रशान्त राउत, एल पी जी के डिवीजनल हेड राकेश कुमार, बी टी एम यू के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष रजनीश रंजन, उपमहाप्रबंधक ( मानव संसाधन) मुकेश मिश्रा ,कल्याण केंद्र सचिव फूलेना रजक , सचिव नन्दू कुमार, बी टी एम यू के सहायक महासचिव रमेश कुमार,कल्याण केंद्र मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द,बी आर सी सी के कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार ने दीप प्रज्वलित कर इसकी विधिवत शुरुआत की।

खिलाडियो को संबोधित करते हुए बरौनी रिफाइनरी के कार्यपालक निदेशक सह रिफाइनरी प्रमुख आर के झा ने कहा कि खेल, अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ के लिए बहुत जरूरी है। यह संघर्ष करने की आदत को विकसित करता है। बेगूसराय जिले मे खेल प्रतिभाओ को पल्लवित व पुष्पित करने हेतु बरौनी रिफाइनरी संकल्पित है। उन्होने आयोजको से इसी प्रकार का वृहत आयोजन करने का आह्वान किया। जिससे पूरे राज्य भर के खिलाडी शामिल हो सके।

कल्याण केंद्र के अध्यक्ष प्रशान्त राउत ने जिले के ताइक्वांडो खिलाडियो के खेल कौशल की प्रशंसा करते हुए कहा कि खेल मे हारने वाले खिलाडी सीखते है जबकि जीतने वाले खिलाडी को आगे बढने की प्रेरणा मिलती है। बरौनी तेलशोधक मजदूर यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष ने इस खेल के महत्ता के बारे मे बताया। साथ ही साथ उन्होने दुहराया कि ऐसे आयोजन मे बी टी एम यू बढचढकर सहयोग करती रहेगी।

कल्याण केंद्र के सचिव फूलेना रजक ने इस आयोजन मे सहयोग करने के लिए बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन तथा विपणन विभाग की प्रशंसा की। इस अवसर पर ताइक्वांडो खेल मे उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले चार खिलाडी राजवंशी कुमार, श्रेया रानी, रागिनी कुमारी व रानी प्रवीण को सम्मानित भी किया गया।

आगत अतिथियो का स्वागत करते हुए आयोजन समिति के अध्यक्ष रजनीश रंजन के विगत वर्षो मे जिला के खिलाडियो की उपलब्धि की विस्तार से चर्चा की तथा बरौनी रिफाइनरी प्रबंधन से एलेक्ट्राॅनिक स्कोर बोर्ड की माॅग की। जिला ताइक्वांडो सचिव नन्दू कुमार ने अपने संबोधन मे कहा कि इस प्रतियोगिता मे जिले के 400 से अधिक खिलाडी भाग ले रहे है। संचालन कल्याण केंद्र सांस्कृतिक प्रभारी महेश राव ने किया।

इस अवसर पर बी टी एम यू के सहायक महासचिव रमेश कुमार, कल्याण केंद्र मीडिया प्रभारी वागीश आनन्द, बी टी एम यू के संगठन सह सचिव राम प्रमोद कुमार राय , जिला ताइक्वांडो संघ के संयुक्त सचिव अनिल कुमार तांती , कोच मणिकान्त, मो.फुरकान, महेन्द्र कुमार, शिव कुमार, सोनी कुमारी, संध्या कुमारी, श्याम कुमार, नीरज कुमार , डा मनीष कुमार श्रीवास्तव समेत काफी गणमान्य उपस्थित थे। इस प्रतियोगिता का समापन 24 जुलाई को होगा।

दो दिवसीय 20वीं जिलास्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2022 का आज का परिणाम …

सब–जूनियर बालिका वर्ग के विभिन्न वजन वर्ग में

स्वर्ण पदक — प्राप्त करने वाली खिलाड़ियों में सोनम भारती, आरुषि राज, लक्ष्मी कुमारी, शीतल कुमारी, जिया कुमारी, राज नंदिनी, प्रिया कुमारी, रितिका राज, वैष्णवी, दीक्षा श्री ओ, जूही कुमारी, चाहत प्रिया

रजत पदक — प्राप्त करने वाले में राजश्री, संगीता कुमारी, काव्या रानी, आज्ञा कुमारी, स्वाति कुमारी, वंदना कुमारी, आरती कुमारी, नव्या कुमारी, प्रिया भारती, प्राची कुमारी, अनुष्का पंडित तथा

कांस्य पदक — प्राप्त करने वाले में आकृति, सपना कुमारी, समृद्धि राज, सिद्धि कुमारी, अवनी राय, अदिति कुमारी, नव्या कुमारी, पीहु कुमारी, शिवानी रजक, संवृता, शौम्या रानी, यति शांभवी, मानवी गौतम है।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed