Wed. Dec 31st, 2025

स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत के निर्माण का एक महाअभियान है।–बिसई

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

बरौनी रिफ़ाइनरी के आस-पास के ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बरौनी रिफ़ाइनरी ने नूरपुर, महना, केशावे, मोसादपुर और रचियाही पंचायत में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

ग्रामीणों के बीच अधिक जागरूकता बढ़ाने के लिए, बरौनी रिफ़ाइनरी द्वारा तीनों पंचायत में 5000 साबुन, 5000 मास्क, 500 स्वच्छता किट, 25 नीले और 25 हरे कूड़ेदान वितरित किए गए, ताकि कचरे को बायोडिग्रेडेबल और गैर-बायोडिग्रेडेबल के रूप में विभाजित किया जा सके।

इसके अलावा विभिन्न गाँव के परिसर को कीट मुक्त रखने और बारिश के मौसम में बीमारियों से बचाव के लिए 25 किलोग्राम के 60 ब्लीचिंग पाउडर के बैग वितरित किए गए। इस अवसर ग्रामीण वासियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरित करने के लिए 500 आम के पेड़ प्रदान किए गए।

इसके पश्चात राजकीय पॉलिटैक्निक कॉलेज, सिंघौल में आयोजित स्वच्छता व्याख्यान कार्यक्रम में युवाओं और शिक्षकों को संबोधित करते हुए, श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा, “स्वच्छता केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि स्वच्छ भारत और समृद्ध भारत के निर्माण का एक महाअभियान है। स्वच्छता को अपनी आदत बनाएं।“

इससे पूर्व 12 जुलाई को गुरुकुल आश्रम, उलाव में बरौनी रिफाइनरी के सौजन्य से स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 600 बच्चों ने भाग लिया।

श्री एम एल कुमार, महाप्रबंधक (एमएस,एल&डी), श्री नीरज कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (कर्मचारी सेवाएँ एवं सीएसआर) और श्री शरद कुमार, वरिष्ठ हिन्दी अधिकारी सहित विद्यालय के प्राचार्य उपस्थित थे। इस अवसर पर बच्चों को शौचालय के प्रयोग, कूड़ेदान का उपयोग, कोविड उपयुक्त व्यवहार और शारीरिक स्वच्छता पर किया जागरूक।

बच्चों के बीच 600 कोविड सुरक्षा किट वितरित किया गया जिसमें मास्क, सैनिटाइजर, खादी रुमाल, सर्फ़ेस डिसिन्फ़ेक्टेट शामिल थे। साथ ही स्वच्छता चित्रकला और नारा प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed