बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
सुलोचना सामाजिक संस्थान के तत्वाधान में आरसीपीएस एम आर्ट एंड क्राफ्ट कॉलेज, लोहिया नगर एवं प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ के तीन दिवसीय कार्यक्रम, 8 जुलाई से स्थानीय दिनकर कला भवन में चल रहा है, आज कार्यक्रम के अंतिम दिन उद्घाटनकर्ता माननीय केंद्रीय मंत्री,भारत सरकार, गिरिराज सिंह जी, राज कुमार सिंह,सचेतक, बिहार सरकार, माननीय नगर विधायक श्री कुंदन सिंह, विधान पार्षद सर्वेश कुमार सिंह, श्री राज किशोर सिंह भाजपा जिलाध्यक्ष, डॉ सुमित बसु शतिनिकेतन,अभिषेक कुमार प्राचीन कला केंद्र के क्षेत्रीय निदेशक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष आर्यभट्ट के निदेशक अशोक कुमार सिंह “अमर” ने तथा मंच संचालन आर सी पी सी एम कॉलेज के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा एवं प्रफुल्ल मिश्रा ने किया।
आज के कार्यक्रम के फाइनल राउंड के लिए पेंटिंग में 50 प्रतिभागियों गायन के 36 डांस के 57 चयनित हुए ।
आज के निर्णायक मंडल में शांति निकेतन के प्रो डॉ सुमित बसु, इंटरनेशनल डांस कोरियोग्राफर श्री हरिशंकर प्रसाद सिंह, पशुपति नाथ पांडे, श्रीमती श्वेता कुमारी, शिखा कुमारी सभी दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के कलाकार हैं। रवि कुमार एवं सुभाष कुमार प्रसिद्ध डांस के कोरियोग्राफर हैं। पेंटिंग के निर्णायक मंडल में विधान कुमार, गोपाल कुमार एवं पिंटू प्रसाद की पारखी नजर ने प्रतिभागियों के चित्रों का चुनाव किया है। सभी निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों का चुनाव बच्चों को प्रेरित करते हुए किया है।
आयोजन समिति के सदस्यों में दिलीप सिन्हा, विश्वरंजन सिंह राजू, अशोक कुमार सिन्हा, इंद्र मोहन प्रसाद, रविंद्र मनोहर, राकेश कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार कौशिक, समीर शेखर आदि की सक्रिय भूमिका रही। कदम से कदम मिलाकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नितिन राजा, श्रेयस मंडल, रजत कुमार ,मारुति नंदन, शशि कुमार, अंकित कुमार, गंगा कुमार, राजा कुमार, विशाल सिन्हा, कुंदन कुमार का सराहनीय कार्य मीडिया प्रभारी में कन्हैया कुमार झा एवं सुमित कुमार ने बेहतरीन कार्य संचालन किया।
पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने कला से दर्शकों का मन मोह लिया, वहीं डांस के प्रतिभागियों ने अपने डांस से दिनकर कला भवन में उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।