बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–
प्रखंड क्षेत्र के रानी एक पंचायत स्थित झमटिया गांव के गंगा भासो नंदनी सभागार परिसर में गुरूवार को सीपीएम कार्यकर्ताओ की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित किया गया।
इसकी अध्यक्षता पार्टी के वरिष्ठ नेता रामकिशुन सिंह ने किया।
बैठक को संबोधित करते सीपीएम जिला कमिटी सदस्य सह पूर्व जिप सदस्य रामोद कुंवर ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए सभी वादे जुमले साबित हुए। उन्होंने कहा कि आज फिर जब लोक सभा चुनाव सामने है तो आम लोगों को गुमराह कर वोट बटोरने की उनके द्वारा साजिश किया जा रहा है। नकली राष्ट्रवाद का ढिढोरा पीटा जा रहा है। उनके द्वारा देश को जाति और धर्म के नाम पर बाँटने की कोशिश हो रही है। आज देश का संविधान खतरे में है। हम सबो को एक जुट होकर संविधान की रक्षा के लिए कन्हैया कुमार को भारी मतों से जिताने की अपील करते हैं।
उन्होंने कहा कि विपक्षी दल कन्हैया के उम्मीदवारी से डरे है। पिछले दिनों कन्हैया कुमार पर हमला किया गया।जिसकी हम कड़ी निंदा करते है। अगर संविधान बचाना है तो कन्हैया को जिताना होगा। इसके लिए प्रत्येक शाखा के पदाधिकारी को तन-मन-धन से लगकर कन्हैया को जिताने का आह्वान किया।
बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता राज्य कमिटी सदस्य आदित्य नारायण चौधरी ने कहा कि संसदीय चुनाव दरवाजे पर दस्तक दे रही है। हम सब को एक जुट होने की जरुरत है। जदयू, भाजपा, राजद, कांग्रेस सबो को एक ही चाल और चरित्र है। जनता इन सामंती दलो के चाल-चरित्र को पहचान चुकी है।
पंचायत समिति सदस्य ओम प्रकाश यादव ने कहा कि प्रखंड के सभी 18 पंचायत में कन्हैया को भारी मतों से जिताने की आवश्यकता है। बेगूसराय का बेटा, दबे कुचले की आवाज कन्हैया कुमार को बेगूसराय की मिट्टी पुकार रही है।
बैठक में पूर्व पंसस रामानंद साह, अंचल मंत्री कैलाश झा, मुखिया शंकर साह, विट्टू सिंह, हरेराम झा, विधा पति ठाकुर सहित दर्जनों सीपीएम कार्यकर्ता मौजूद थे।