Sat. Jul 19th, 2025

75वें स्थापना दिवस के प्रवेश के अवसर पर 05 हजार छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा :: भारतीय जीवन दर्शन के सभी पक्ष को प्रतिबिंबित करता है एबीवीपी की कार्य पद्धति 

बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।

@ जिले में 22 स्थानों पर 5000 छात्र छात्राओं ने लिया एबीवीपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में हिस्सा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 75 वें वर्ष में प्रवेश के शुभ अवसर पर जिले में 22 स्थान पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुए, जिसमें 5000 की संख्या में छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

बेगूसराय नगर इकाई के कार्यकर्ताओं के द्वारा कोऑपरेटिव कॉलेज से गौरव गाथा यात्रा निकालकर हर हर महादेव चौक , जीडी कॉलेज , मेन मार्केट होते हुए महिला कॉलेज तक 500 की संख्या में कार्यकर्ता विद्यार्थी परिषद के परिधान में पहुंचे। पूरा शहर भारत माता की जय एवं कश्मीर हो या गोहाटी ,अपना देश अपनी माटी के नारे से गूंजता रहा। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यार्थी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष ममता कुमारी के द्वारा विद्यार्थी परिषद का झंडा दिखाकर किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ ममता कुमारी ने कहा कि जिस प्रकार विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम को छात्र समुदाय का अपार जनसमर्थन प्राप्त होता है उससे यह स्पष्ट है कि छात्र समुदाय का झुकाव भारत प्रेमी विचारधारा की ओर है। लाल गुलामी से मुक्ति लेकर वंदे मातरम तक की यात्रा विद्यार्थी परिषद ने तय किया है। जो हम कार्यकर्ताओं के प्रेरणा का स्रोत है।

पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि स्थापना दिवस को विद्यार्थी परिषद राष्ट्रीय छात्र दिवस के रूप में मनाते रही है। इस दिन को हम अपने स्थापना काल से वर्तमान तक की यात्रा के विभिन्न पहलुओं के निरूपण के रूप में देखते हैं। 74 वर्ष के कालखंड में हम अपनी उपलब्धियों एवं कार्यशैली से इस समाज को कितना प्रभावित कर सके इस बात का प्रदर्शन भी स्थापना दिवस के रूप में दिखता है।

विश्वविद्यालय प्रमुख मिलन कुमार व नगर अध्यक्ष प्रोफेसर राजा जीत ने कहा कि शिक्षा जगत विद्यार्थी परिषद का इसलिए ऋणी है क्योंकि हमने मैकाले युक्त शिक्षा नीति से मुक्ति के लिए आंदोलन चलाकर भारत केंद्रित शिक्षा पद्धति के लिए मार्ग प्रशस्त करने का कार्य किया। जिसका परिणाम नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति है।

जिला संयोजक सोनू सरकार एवं नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद ने विभिन्न ऐतिहासिक आंदोलन के माध्यम से शैक्षणिक क्रांति लाने का कार्य किया वही राम मंदिर आंदोलन के माध्यम से सांस्कृतिक क्रांति का सूत्रपात किया। कश्मीर के भारत में पूर्ण विलय तथा 3 बीघा आंदोलन के माध्यम से घुसपैठियों को बाहर निकालने का कार्य किया। भारतीय समाज की दशा और दिशा तय करने में विद्यार्थी परिषद की अहम भूमिका होती है।

प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अविगत शांडिल्य एवं ऋषभ कुमार ने कहा कि छात्र छात्रा शैक्षणिक जगत की समस्या के समाधान हेतु विद्यार्थी परिषद की ओर आशा भरी निगाह से देखते हैं। उनकी आशाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरना हम तमाम कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी है। इसका निर्वहन हमने शानदार तरीके से किया है किंतु भारत माता को परम वैभव के आदर्श से परी पूरित करने हेतु हमारा प्रयास अभी भी जारी है।

वरिष्ठ कार्यकर्ता अजय कुमार एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आदित्य राज ने कहा कि आम जनमानस की ओर से हमारे कार्यक्रम की सराहना लगातार होते रही हैं। इस परिप्रेक्ष्य में हम सौभाग्यशाली हैं क्योंकि राजनीतिक विद्रूपता के समय में स्वच्छ एवं बेदाग कार्य शैली का उदाहरण प्रस्तुत कर विद्यार्थी परिषद ने एक मिसाल कायम किया है।

मौके पर प्रांत छात्रा सह प्रमुख श्वेत निशा , दिव्यम कुमार, नगर सह मंत्री कमल कश्यप ,शांतनु कुमार ,राहुल कुमार ,राष्ट्रीय कला मंच के जिला संयोजक राहुल कुमार ,नगर कोषाध्यक्ष विवेक कुमार, कार्यालय मंत्री अजीत कुमार, रोशन कुमार, प्रिंस कुमार ,कृष्णा कुमार ,राजा कुमार ,प्रहलाद ,सत्यम ,जिला एस एफ डी प्रमुख अंशु कुमार ,नगर सह मंत्री आकाश कुमार, सौरभ कुमार , पुष्कर कुमार,सचिन, बसंत सहित कई कार्यकर्ता एवं 500 की संख्या में छात्र छात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन महिला कॉलेज में ममता कुमारी के अभिभाषण और कमलेश कुमार के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।

@ अंधकार के नाश के साथ ही नवोत्साह, नवचेतना का प्रारंभ होता है 

@ स्थापना दिवस के पूर्व संध्या 275 दीप प्रज्वलित किया गया 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोसादपुर इकाई के द्वारा 74वें स्थापना दिवस के पूर्व संध्या पर 275 दीप प्रज्वलित किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी के विचारों पर चलते हुए आज देश के युवा को उनके सपनों के भारत के निर्माण के लिए आगे आना चाहिए। स्वामी विवेकानंद जी ने जिस सेवा कार्य एवं मानवता की सेवा करने का सन्देश दुनिया को दिया था, उसे आज के युवा ख़ास कर विद्यार्थियों को स्मरण करते हुए राष्ट्रीय निर्माण में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

जिला संयोजक सोनू कुमार व नगर मंत्री पुरषोतम कुमार ने कहा कि शिक्षा जीवन के लिए व जीवन वतन के लिए इस भाव से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता 74 वर्षों से कार्य कर रही है। एक तरफ जहां देश अपना आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा वही दूसरी ओर एबीवीपी अपने 75 वर्ष में प्रवेश कर रही है। इन 7 दशकों से अधिक समय में छात्र ,समाज व राष्ट्र के सामने आए हर चुनौती से निपटने के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता अग्रणी पंक्ति में खड़ा रहा है।

नगर सह मंत्री कमल कश्यप ने कहा कि भारतीय धर्म-दर्शन में दीप का अपना अलग महत्व है। हमारे त्यौहार , दैनंदनी, पूजा-पाठ सभी दीपक के साथ रीतिबद्ध रहते हैं। प्रत्येक शुभ कार्य के पूर्व दीप प्रज्वलन की अनूठी परंपरा सनातन काल से चली आ रही है, जिसमें सम्भवतः हमारे पूर्वजों का इस पध्दति के पीछे का यही उद्देश्य रहा होगा कि दीप के प्रकाश के साथ ही अंधकार का हरण होता है। स्थापना दिवस के पूर्व संध्या दीप प्रज्वलित कर व मिठाई बांट के खुशी प्रकट किया गया।

मौके पर रोहित ,राजा ,अमन ,पिन्टू, केशब ,प्रिंस ,ऋतुराज ,सोनू ,अंकित, सत्यम ,अभिनाश ,अभिनव ,अतुल व अन्य मौजूद रहे।

By National News Today

नेशनल न्यूज़ टुडे वेब पोर्टल के रूप में आप लोगों के बीच आया है। यह न्यूज़ पोर्टल "खबरें वही जो हो सही" को अक्षरसः पालन करते हुए, आपके बीच में सदैव ताजातरीन ख़बरों से अवगत कराते रहेंगे।

Related Post

You Missed