बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
बेगूसराय दिनकर कला भवन में आर सी पी एस एम कॉलेज के तत्वावधान में ” एक्सप्रेस योर आर्ट” आज शुक्रवार से तीन दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बिहार के सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध करते हुए सुलोचना सामाजिक संगठन का सहयोग से कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता, सतीश कुमार झा अपर एवं सत्र न्यायाधीश , मुख्य अतिथि आनंद कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, स्टेंट बैंक आफ इंडिया, बेगूसराय, विशिष्ट अतिथि डॉ संजय कुमार (न्यूरो सर्जन) ,डॉ रंजन कुमार चौधरी , डा राहुल कुमार, पूर्व प्राचार्य डॉ सच्चिदानंद पाठक एवं जिले से बाहर से आए हुए सभी विधा के निर्णायक मंडल के सभी सदस्य ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्वाघाटन किया।
उद्घाटनसत्र में स्वागत भाषण, आयोजन समिति के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एस”अमर “, एस एन आर कालेज चमथा के प्राचार्य सह आर्यभट्ट के निदेशक ने किया। मंच संचालन प्रफुल्ल कुमार मिश्र एवं अभिजीत मुन्ना ने की।
इस कार्यक्रम में पेंटिंग, डांसिंग, सिंगिंग तीनों विधा के 500 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें पेंटिंग में 190, डांसिंग में 200, सिंगिंग में 110 बच्चों ने भाग लिया।
आयोजन समिति के सदस्यों में संरक्षक, अधिवक्ता समीर शेखर , विश्वरंजन सिंह राजू , समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा, आरसीपीएसएम कालेज के अध्यक्ष अशोक कुमार सिन्हा, निदेशक रविन्द्र मनोहर, विशाल कुमार, मीडिया प्रभारी कन्हैया कुमार झा, सुमित कुमार, इन्द्रमोहन सिन्हा आदि कार्यक्रम की विधि व्यवस्था देख रहे थे।