बेगूसराय।।
मंगलुरु से आये बेगूसराय के धरती पर फादर मूलर कंपनी के डायरेक्टर रोशन कारास्टा एवं मैनेजिंग डायरेक्टर रतन जी का होटल कैप्शन बेगूसराय में स्वागत डॉक्टर एमएम रहमानी, डॉ मुरारी, अमरेंद्र कुमार सिंह एवं अनेकों गणमान्य डॉक्टरों के द्वारा किया गया।
फादर मूलर चैरिटेबल ट्रस्ट भारत का नंबर वन होम्योपैथिक मनुफैक्चर कंपनी है, साथ ही होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज जो पूरे भारतवर्ष में प्रसिद्ध है। ऐसे हस्ती हमारे बीच मौजूद होने से बेगूसराय के सभी डॉक्टरों में हर्षोल्लास देखा गया।
इस अवसर पर कंपनी के डायरेक्टर के द्वारा मोमेंटो डॉ मुरारी, डॉक्टर रेहमानी, डॉक्टर जफर इकबाल, डॉ एसएस विश्वास, अमरेंद्र कुमार सिंह सहित डॉक्टरों को सम्मानित किया गया।