बछवाड़ा (बेगूसराय) ::–
बाढ़ के खतरों से निबटने हेतु सुरक्षात्मक दृष्टि से गुप्ता बांध की मरम्मति कार्य हो रहा है। जिससे लोगों में नयी आस जगी थी। मगर मरम्मति कार्य में बालु का प्रयोग सुरक्षा में सेंध की पोल खोल कर रख दिया है।
प्रखंड क्षेत्र के गोविन्दपुर तीन पंचायत स्थित सूरो आलमपुर नवटोलिया गांव के समीप गुप्ता बांध में मिट्टी भराई का कार्य हो रहा है। जिसमें संवेदक द्वारा अनियमितता वर्ती जा रही है।
स्थानीय लोगो ने संवेदक पर आरोप लगाते हुए कहा कि बांध में मिट्टी की जगह बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जो बरसात व बाढ़ के समय आसानी से बह सकता है। उन लोगों का कहना था कि बछवाड़ा हमेशा से बाढ़ प्रभावित क्षेत्र रहा है। उक्त गुप्ता बांध गंगा वाया नदी से ठीक दो सौ मीटर पर स्थित है। जो बाढ़ के समय में पानी को गांव में जाने से रोकने में अहम भूमिका निभाता है। अगर यह बांध मजबूत नहीं हुआ तो बाढ़ के समय में न सिर्फ गोविन्दपुर तीन पंचायत के सूरो, आलमपुर बल्कि एनएच 28, रेलवे लाईन समेत आसपास के दर्जनो गांवो में बाढ़ का पानी आसानी से फैल सकता है। जिससे हजारों लोग तबाह हो जाएगें।
इस बांध में संवेदक के द्वारा मिट्टी की जगह बालू के प्रयोग को देखते हुए स्थानीय लोगो के शिकायत पर उपप्रमुख, पुर्व पंसस द्वारा बांध का सर्वेक्षण किया गया।
मौके पर बछवाड़ा उपप्रमुख शुशील कुमार राय उर्फ मल्ली राय, पुर्व पंसस रामानंद साह, विजय शंकर दास, सुनील महतो, राजेश कुमार, अजय कुमार, मंजेश कुमार राय, भुषण राय, उमेश प्रसाद राय आदी लोगों ने बताया कि बांध में मिट्टी भराई में संवेदक के द्वारा भारी अनियमितता की जा रही है। एक तो बांध में मिट्टी की जगह बालू का प्रयोग किया जा रहा है। जो बरसात व बाढ़ के समय सभी बालू पानी के साथ ही बह जाएगा। बाढ़ की समस्या जश का तस रह जाएगा। उनलोगों ने कहा कि जब बाढ़ के समय दियारा क्षेत्र में पानी भर जाता है तो लोगो को बांध का ही सहारा होता है। ऐसी स्थिति में संवेदक द्वारा बांध पर मिट्टी नही दिया गया तो हमलोग धरना प्रदर्शन करने के लिए बाध्य हो जाऐगे। जिसकी सारी जवादेही प्रसाशन की होगी।
मामले को लेेकर तेघड़ा एसडीओ डॉ निशांत कुमार ने बताया कि गुप्ता बांध पर मिट्टी भराई की जांच की जाएगी। बांध भराई में गड़बड़ी पाये जाने पर संवेदक पर कार्यवाही की जाऐगी।
मामले में जल संसाधन विभाग के एग्जीक्यूटिव महेश्वर शर्मा ने कहा कि हमे बांंध में मिट्टी भराई कार्य में अनियमितता की शिकायत मिली है। शिकायत मिलने के बाद मिट्टटी भरने पर रोक लगा दिया गया है। जांचोपरांत बांध में बालू पाए जाने पर सारे बालू को हटा कर दुबारा से मिट्टी भराई किया जाएगा एवं संवेदक पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।