बेगूसराय, विजय कुमार सिंह।।
स्वच्छता पखवाड़ा 2022 के अंतर्गत, 3 जुलाई 2022 को अंतर्राष्ट्रीय प्लास्टिक बैग फ्री दिवस के अवसर पर बरौनी रिफ़ाइनरी ने टाउनशिप निवासियों और आस-पास के ग्रामीणों को प्लास्टिक के बैग के उपयोग को बंद करने का संदेश देने हेतु स्वच्छता पद यात्रा का आयोजन किया।
इस पद यात्रा में बड़े पैमाने में टाउनशिप निवासी, ठेका श्रमिक और डीजीआर जवानों ने भाग लिया तथा “प्लास्टिक बैग छोड़ो और कपड़े और जूट बैग से नाता जोड़ो” के नारा के साथ लोगों को जागरूक किया। इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु सभी प्रतिभागियों के बीच स्वच्छता टी-शर्ट और कैप का वितरण किया गया।
बरौनी रिफ़ाइनरी टाउनशिप में श्री आर के झा, कार्यपालक निदेशक एवं रिफ़ाइनरी प्रमुख ने स्वच्छता सेलफ़ी पॉइंट का भी उद्घाटन किया। उन्होने आम-लोगों से बात-चीत करते हुए उन्हे सिंगल यूज़ प्लास्टिक के दुष्परिणाम के बारें में बताया तथा टाउनशिप शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को प्लास्टिक बैग फ्री घोषित किया। इस अवसर पर श्री सत्य प्रकाश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), श्री ए के तिवारी, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), श्री तरुण कुमार बिसई, मुख्य महाप्रबंधक(मानव संसाधन), श्री जी आर के मूर्ति, मुख्य महाप्रबंधक (परियोजना), डॉ प्रशांत राऊत, मुख्य महाप्रबंधक (एम एंड सी), महाप्रबंधकगण, श्री ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष, बीटीएमयू, श्री संजीव कुमार, अतिरिक्त महासचिव, बीटीएमयू, श्री प्रवीण कुमार, सीईसी आईओओए, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और टाउनशिप निवासी उपस्थित थे।
सेलफ़ी पॉइंट को आकर्षक बनाने हेतु वह पर स्वच्छता लोगो का 3डी मॉडल भी प्रदर्शित किया गया है। इसके साथ ही टाउनशिप निवासियों के लिए “खीचों तस्वीर, बनो स्वच्छता वीर” सेलफ़ी प्रतियोगिता को भी लॉंच किया गया।